scorecardresearch

बिमटेक में स्टूडेंट्स और कामकाजी लोगों के लिए ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत

उद्योग जगत के अग्रणी लोगों के एक दूरदर्शी बोर्ड द्वारा निर्देशित, बिमटेक उद्यमशीलता और वैश्विक मानसिकता वाले एथिकल लीडर्स को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी

भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने यूनिवो एजुकेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता ग्रेजुएट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए विभिन्न विशेषज्ञताओं के साथ ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कार्यक्रम के सिलसिले में किया गया है. इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को अत्यधिक सक्षम और योग्य पेशेवरों के रूप में प्रशिक्षित करना है.

ऑनलाइन पीजीडीएम प्रोग्राम प्रबंधन संबंधी प्रासंगिक विषयों की व्यापक कवरेज के साथ जुड़ा है. इसे प्रसिद्ध संकाय सदस्यों का पूरा सपोर्ट हासिल है और यह मजबूत करियर परामर्श और प्लेसमेंट सहायता प्रदान करता है. स्नातक प्रतिष्ठित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में पूर्व छात्र का दर्जा प्राप्त करते हैं और उन्हें एक व्यापक ई-लाइब्रेरी तक भी पहुंचने का अवसर मिलता है. 24 महीने के इस गहन पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक पढ़ाई के साथ व्यावहारिक प्रोजेक्ट संबंधी अनुभव को भी जोड़ा गया है. साथ ही, कार्यशालाओं और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों के साथ सीखने की प्रक्रिया को और बेहतर बनाता है. छात्रों को उद्योग जगत के अग्रणी लोगों से मिलने वाले प्रमाणपत्रों से भी लाभ मिलता है, जिससे उनकी रोजगार की संभावनाएं बढ़ती हैं.

यूनिवो ऑनलाइन उच्च शिक्षा के परिदृश्य को एक नई पहचान देने में सबसे आगे है, जो ऑनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता से प्रेरित है. एक अग्रणी ऑनलाइन उच्च शिक्षा कंपनी के रूप में यूनिवो शैक्षणिक संस्थानों को डिजिटल ईको सिस्टम को अपनाने के लिए सशक्त बनाता है, जिससे बेहतर और किफायती शिक्षण अनुभव की सुविधा मिलती है.

पीजीडीएम ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर बिमटेक के डायरेक्टर डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘बिमटेक नए युग की जरूरतों के अनुकूल ऐसे कार्यक्रम विकसित करने में विश्वास करता है जो मौजूदा स्किलिंग गैप को दूर करने के लिए उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप भी हैं. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम)-ऑनलाइन एक प्रतिष्ठित एएसीएसबी-अनुमोदित कार्यक्रम है. दो वर्षों की छोटी अवधि के दौरान, टीम ने एएसीएसबी मान्यता प्राप्त करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की और 1,000 शिक्षार्थियों को पीजीडीएम ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रवेश दिया. हमारा लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षार्थियों तक पहुंचना और टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए लर्निंग गैप को दूर करना है.’’

उद्योग जगत के अग्रणी लोगों के एक दूरदर्शी बोर्ड द्वारा निर्देशित, बिमटेक उद्यमशीलता और वैश्विक मानसिकता वाले एथिकल लीडर्स को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है. इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए यूनिवो एजुकेशन के चीफ रेवेन्यू और मार्केटिंग ऑफिसर अभिषेक अजमेरा ने कहा, ‘‘हम ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) की शुरुआत के लिए बिमटेक के साथ साझेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यूनिवो एजुकेशन में हम ऑनलाइन उच्च शिक्षा को किफायती बनाकर इसे सभी लोेगांे तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिमटेक के साथ यह सहयोग ऑनलाइन उच्च शिक्षा को अपनाने में शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षार्थियों को समान रूप से सशक्त बनाने के हमारे विजन को आगे बढ़ाता है. हमारा मानना है कि यह साझेदारी छात्रों के लिए  गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा तक पहुंचने के नए रास्ते तलाश करेगी, जिससे शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच अंतर कम हो जाएगा.’’

प्रो. एस.एस. दुबे, डीन एकेडमिक्स और चेयरपर्सन, सेंटर फॉर ऑनलाइन स्टडीज (सीओओएलएस), बिमटेक ने कहा, ‘‘एक फ्लेक्सिबल और इंटरैक्टिव ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह कार्यक्रम पारंपरिक ऑन-कैम्पस कार्यक्रमों के समान ही उच्च मानकों को कायम रखेगा. ऑनलाइन पीजीडीएम कार्यक्रम में हमने 32 पैरामीटर डिजाइन किए हैं जो एएसीएसबी द्वारा विधिवत अनुमोदित हैं. हमें यकीन है कि विभिन्न विशेषज्ञताओं के साथ ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) दरअसल विद्यार्थियों को उद्योग के लिए तैयार रहने और अपने करियर की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा.’’