scorecardresearch

बदल रही है English Language! Cambridge Dictionary में शामिल हुए Skibidi, Delulu और Tradwife जैसे Gen Z और Gen Alpha वर्ड्स

कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने पिछले एक साल में अपने ऑनलाइन संस्करण में 6,000 नए शब्द जोड़े हैं, जिनमें “skibidi,” “delulu” और “tradwife” जैसे चर्चित शब्द भी शामिल हैं.

Cambridge Dictionary Cambridge Dictionary

सोशल मीडिया और टिकटॉक ट्रेंड्स का असर अब हमारी रोज़मर्रा की भाषा में साफ़ दिखाई देने लगा है. इसी वजह से कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने पिछले एक साल में अपने ऑनलाइन संस्करण में 6,000 नए शब्द जोड़े हैं, जिनमें “skibidi,” “delulu” और “tradwife” जैसे चर्चित शब्द भी शामिल हैं.

Tradwife- पारंपरिक भूमिका अपनाने वाली पत्नी
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस ने बताया कि Tradwife, जिसका अर्थ “Traditional Wife” यानी पारंपरिक पत्नी है, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर तेजी से फैलते उस विवादास्पद ट्रेंड को दर्शाता है, जिसमें महिलाएं पारंपरिक लैंगिक भूमिकाओं को अपनाती हैं.

Skibidi- बिना मतलब भी इस्तेमाल होने वाला शब्द
डिक्शनरी को Skibidi को परिभाषित करने में दिक्कत हुई. यह शब्द ऑनलाइन मीम्स से लोकप्रिय हुआ और इसका इस्तेमाल “कूल” या “बुरा” जैसे अलग-अलग अर्थों में होता है. कई बार इसका कोई वास्तविक अर्थ भी नहीं होता. यह शब्द यूट्यूब चैनल Skibidi Toilet से फैला और Gen Alpha की “ब्रेन रॉट” कंटेंट वाली डिजिटल लाइफस्टाइल से जुड़ गया.

Delulu- भ्रमित सोच का प्रतीक
Delulu, जो शब्द Delusional से निकला है, का अर्थ है “ऐसी चीज़ों पर विश्वास करना जो वास्तविक या सत्य नहीं हैं, पर आप खुद मानना चाहते हैं.” उदाहरण के तौर पर कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने 2025 में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ के एक संसदीय भाषण का हवाला दिया, जहां उन्होंने कहा था: “Delulu with no solulu.”

अन्य नए शब्द और उनके संदर्भ

  • Broligarchy- “Bro” और “Oligarchy” को मिलाकर बना शब्द. इसका प्रयोग उन टेक लीडर्स के लिए किया गया था, जो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ समारोह में शामिल हुए थे.
  • Snackable- पहले इसका मतलब ऐसे खाने से था जो बार-बार खाने का मन करे. अब यह शब्द छोटे-छोटे हिस्सों में पढ़े या देखे जा सकने वाले ऑनलाइन कंटेंट के लिए भी इस्तेमाल होता है.
  • Red flag/Green flag- इनका इस्तेमाल रिश्तों में बुरी या अच्छी खूबियों को बताने के लिए किया जाने लगा है.

कैम्ब्रिज डिक्शनरी के लेक्सिकल प्रोग्राम मैनेजर कॉलिन मैकइंटॉश ने कहा, “हर दिन Skibidi और Delulu जैसे शब्दों को डिक्शनरी में शामिल होते देखना संभव नहीं होता. हम वही शब्द जोड़ते हैं, जिनका लंबे समय तक इस्तेमाल होने की संभावना हो. इंटरनेट संस्कृति अंग्रेज़ी भाषा को बदल रही है और इस बदलाव को देखना और दर्ज करना बेहद दिलचस्प है.”

-----------End--------------