
सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार भी परिणाम में कई दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. करीब 88.39% छात्रों ने परीक्षा पास की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले थोड़ा बेहतर प्रदर्शन है. खास बात यह रही कि एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है.
लड़कियों ने मारी बाजी, दक्षिण भारत का दबदबा
इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा. यानी करीब 6 प्रतिशत का अंतर लड़कियों के पक्ष में गया है. इस बार भी यह साफ हो गया कि जब बात पढ़ाई की हो, तो बेटियां किसी से कम नहीं हैं. दक्षिण भारत के राज्यों ने भी इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. विजयवाड़ा रीजन ने टॉप किया है, उसके बाद त्रिवेंद्रम और चेन्नई का स्थान रहा. इससे ये जाहिर होता है कि साउथ इंडिया की पढ़ाई की पकड़ कितनी मजबूत है.
90% से ज्यादा नंबर पाने वाले 1.15 लाख से ज्यादा
इस बार 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, जो कि अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. वहीं 24 हजार से अधिक छात्रों ने 95% से ज्यादा नंबर बटोरे हैं. हालांकि, परीक्षा में पास होने की खुशी के साथ-साथ कुछ छात्रों को कम्पार्टमेंट की भी चुनौती मिली है. 1.29 लाख छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है, जिन्हें अब आगे दोबारा परीक्षा देनी होगी.
कब और कहां देखें 12वीं का रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट निम्नलिखित वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं:
इसके अलावा छात्र SMS, DigiLocker और UMANG App के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कुल 42 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस साल 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित हुई CBSE बोर्ड परीक्षाओं में कुल 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से लाखों की मेहनत रंग लाई और वे अपने भविष्य की ओर एक कदम और बढ़ गए हैं.
अब सभी की निगाहें 10वीं के रिजल्ट पर टिकी हैं. जैसे ही दोपहर 1 बजे परिणाम जारी होगा, पूरे देश के लाखों छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत का फल जान पाएंगे. सभी छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं!