

कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने छात्रों की सहूलियत के लिए नया सर्कुलर जारी किया है. अब छात्रों को अपने एग्जाम सेंटर के लिए एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प दिया जाएगा. बता दें, हाल ही में सीबीएसई (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की पहले टर्म की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है.
दरअसल, कोरोना के चलते कई सारे ऐसे छात्र हैं जो अभी भी अपने शहरों में नहीं आये हैं. वे अन्य शहरों में रह रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड ने इस बात को ध्यान में रखते हुए इन छात्रों को इनके एग्जाम सेंटर के लिए एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प देने का सोचा है. छात्र अब अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने शहर में या आस पास के शहर में जाकर 10वीं या 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए सीबीएसई स्कूल को दिशा-निर्देश जारी करेगा जिसके बाद छात्रों को उनका एग्जाम सेंटर बदलने का मौका मिल सकेगा.
कैसे देख सकेंगे डेटशीट?
बता दें, 10वीं और 12वीं की पहले टर्म की परीक्षाओं की डेटशीट देखने के लिए सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा
इसके बाद what’s new के लिंक पर क्लिक करना होगा
जिस भी कक्षा (10वीं या 12वीं) के परिणाम देखना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक पीडीएफ (PDF) खुलेगी, इसे डाउनलोड कर लें.
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न?
हाल ही में सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि इस बार टर्म-1 की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव रूप में होंगी. यानि इसमें मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे. इसके साथ, टर्म-1 की परीक्षा को दो भागों में बांटा जायेगा- मेजर सब्जेक्ट्स और माइनर सब्जेक्ट्स. माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होंगी जबकि दूसरे प्रमुख विषयों की परीक्षा 24 नवंबर 2021 से शुरू होंगी.
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि सभी छात्रों के लिए ये परीक्षाएं देना अनिवार्य होगा. टर्म-1 की परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अप्रैल / मई में फाइनल में कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 के परिणाम में कैलकुलेट किया जाएगा.