
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले सुकमा जिले ने इस बार शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है. जिले की छात्रा प्रियंका मुचाकी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर में छठवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.
आदिवासी किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं प्रियंका
प्रियंका मुचाकी एक आदिवासी किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. उनका सपना है कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाकर कलेक्टर बनें और अपने जिले की सेवा करें.
बालिकाओं ने बाजी मारी
प्रियंका मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा की छात्रा हैं. इस वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा में सुकमा जिले से 1886 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1657 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 91.81% बालिकाएं तथा 87.99% बालक उत्तीर्ण रहे. इसी प्रकार सुकमा जिले से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 1411 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 1234 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 87.34% बालिकाएं तथा 81.08% बालक उत्तीर्ण रहे. इस परीक्षा में भी बालिकाओं ने बाज़ी मारी है.
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के परिणाम आज घोषित किए गए हैं. कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 89.76 प्रतिशत और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल 84.11 प्रतिशत रहा. कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच संपन्न हुई थीं.