scorecardresearch

ICSE ISC Board Result 2023: 10वीं में 98.94 और 12वीं में 96.93 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास, रिया अग्रवाल ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट

ICSE ISC Result 2023: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ICSE में 98.94 और ISC में 96.93 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षा को पास किया है. 10th में 9 और 12th में 9 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. रुशील कुमार ने ICSE और रिया अग्रवाल ने ISC में टॉप किया है.

ICSE ISC Board Result 2023 ICSE ISC Board Result 2023
हाइलाइट्स
  • ICSE में 98.94 प्रतिशत छात्र हुए पास

  • ISC में 96.93 प्रतिशत विद्याथी बोर्ड परीक्षा में रहे सफल

ICSE ISC Board Result 2023: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(CISCE) ने आज 10वीं (ICSE) और  12वीं(ISC) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ICSE यानी 10वीं में 98.94 प्रतिशत और ISC यानी 12वीं में 96.93 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षा को पास किया है. रुशील कुमार ने ICSE परीक्षा और रिया अग्रवाल ने ISC में टॉप किया है. इस साल ICSE की परीक्षा में कुल 9 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है, तो ISE में 5 विद्याथियों ने पहली रैंक मिली है. सभी स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ISC 12वीं की बोर्ड परीक्षा 98,505 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 96.93% स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा का पास किया हैं. आईएससी रिजल्ट 2023 में 98.01% लड़कियां और 95.96% लड़के सफल हुए हैं. 

ICSE 10th Topper 2023 List

रविवार को CISCE के द्वारा जारी किए गए ICSE रिजल्ट में 9 छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में रुशील कुमार, अनन्या कार्तिक, श्रेया उपाध्याय, अद्वय सरदेसाई, यश मनीष भसीन, तनय सुशील शाह, हिया संघवी, अविशी सिंह और संबित मुखोपाध्याय ने 99.8 फीसदी अंक हासिल करके प्रथम रैंक प्राप्त की है.

ISC 12th Topper 2023 List

ISC के 12वीं के रिजल्ट में 96.93% स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की हैं. इस परीक्षा में 5 विद्याथियों ने एक समान अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा में रिया अग्रवाल, इप्शिता भट्टाचार्य, मोहम्मद आर्यन तारिक, सुभम कुमार अग्रवाल और मान्या गुप्ता ने प्रथम हासिल किया है. 

ICSE, ISC रिजल्ट 2023 कॉपी री-चेकिंग सुविधा

रविवार को ICSE और ISC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें 10वीं में 98.94 और 12वीं में 96.93 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए है. यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है तो वह कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. कॉपी री-चेकिंग की सुविधा छात्रों को 21 मई तक मिलेगी. इसके साथ ही छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 1000 रुपए का शुल्क देना होगा. 

ऐसे चैक करें ISC 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, ISC कोर्स सेलेक्ट करें. 
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID  व कैप्चा कोड दर्ज करें. 
स्टेप 4: आपका 'ISC Class 12th Result 2023' स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.