scorecardresearch

DU Admission 2022: आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट, जानें कब तक अपनी सीट क्लेम कर सकते हैं छात्र

DU 1st Merit List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. जानिए कब आ रही है डीयू की पहली मेरिट लिस्ट और कब तक छात्र ले सकते हैं दाखिला.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • शाम 5 बजे जारी की जाएगी डीयू की पहली मेरिट लिस्ट

  • 24 अक्टूबर तक डीयू एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा

दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली मेरिट लिस्ट आज यानी 19 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. डीयू की पहली मेरिट लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के लिए admission.uod.ac.in. पर उपलब्ध होगी. 

आपको बता दें कि निर्धारित सीट की स्वीकृति 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक उपलब्ध होगी. .यानी आप 21 अक्टूबर तक अपनी सीट पर क्लेम कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट या सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद, डीयू के कॉलेज 22 अक्टूबर तक एप्लीकेशन्स को वेरिफाई और एप्रुव करेंगे.  

24 अक्टूबर तक जमी करनी होगी फीस
अपने दाखिले की पुष्टि के लिए, छात्रों को 24 अक्टूबर तक डीयू एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा. दूसरी मेरिट लिस्ट की घोषणा से पहले 25 अक्टूबर 2022 को डीयू खाली सीटों की संख्या की जानकारी देगा. 

डीयू की दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 1 नवंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय की दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए अपनी सीट फ्रीज कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा और 2 नवंबर तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा. 

NIRF रैंकिंग के आधार पर DU के टॉप कॉलेज

  • मिरांडा हाउस
  • हिंदू कॉलेज
  • लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ विमेन
  • आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज
  • किरोड़ीमल कॉलेज
  • सेंट स्टीफंस कॉलेज
  • श्री राम कॉलेज ऑफ विमेन
  • हंसराज कॉलेज
  • श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
  • लेडी इरविन कॉलेज

अगर खाली सीटें उपलब्ध रहती हैं, तो विश्वविद्यालय ज्यादा स्पॉट राउंड की घोषणा कर सकता है. आपको बता दें कि डीयू पंजीकरण प्रक्रिया 12 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. इस वर्ष कुल आवेदनों में 40% की कमी के बावजूद, दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीबीएसई छात्रों के आवेदनों में 1.5% की वृद्धि देखी गई है.