scorecardresearch

उत्तर प्रदेश में शुरू हुई देश की पहली AI University, जानिए क्या है खासियत

यह AI यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री नहीं देगी, बल्कि छात्रों को स्टार्टअप, इनोवेशन और नई तकनीकों के लिए भी प्रेरित करेगी.

India's first private AI university launched in Unnao India's first private AI university launched in Unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देश की पहली AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी की शुरुआत हो गई है. यह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नया परिसर है, जिसका उद्घाटन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. यह यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री नहीं देगी, बल्कि छात्रों को स्टार्टअप, इनोवेशन और नई तकनीकों के लिए भी प्रेरित करेगी.

यूनिवर्सिटी की खास बातें

  • सभी कोर्सेज में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • छात्रों को वैश्विक स्तर की स्किल्स सिखाने के लिए खास पाठ्यक्रम बनाए गए हैं.
  • यूनिवर्सिटी ने 20 बड़ी कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, केपीएमजी, क्विक हील और SaaS से साझेदारी की है.
  • इन कंपनियों के एक्सपर्ट्स छात्रों को तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स में ट्रेनिंग देंगे.

ग्लोबल लेवल का कोर्स और टीचर्स

  • यूनिवर्सिटी का कोर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों जैसे हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड के साथ मिलकर तैयार किया गया है.
  • फैकल्टी में ऐसे शिक्षक शामिल हैं जिनके पास इंटरनेशनल और इंडस्ट्री अनुभव है.
  • छात्रों को भरोसा दिया गया है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान और उसके बाद भी उन्हें हर संभव सपोर्ट और गाइडेंस मिलेगा.

यूपी के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
इस यूनिवर्सिटी को लेकर यूपी के छात्र बेहद उत्साहित हैं. एक छात्रा ने कहा, “लखनऊ के पास यह यूनिवर्सिटी शुरू होना हमारे लिए गर्व की बात है. AI आज हर जगह जरूरी हो गया है और इससे जॉब के मौके भी बढ़ेंगे.”

तकनीक और रोजगार पर केंद्रित शिक्षा प्रणाली
यह परिसर लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित है. यहां छात्रों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि भविष्य की टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री की मांग के अनुसार कौशल सिखाया जाएगा. यह यूनिवर्सिटी तकनीक और रोजगार के मेल का बेहतरीन उदाहरण है. यह यूनिवर्सिटी यूपी और देश के युवाओं के लिए एक बड़ा कदम है, जहां वे भविष्य की ज़रूरतों के हिसाब से खुद को तैयार कर सकेंगे. वह भी अपने राज्य में रहकर, अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता की शिक्षा के साथ.

(सूरज सिंह की रिपोर्ट)