CTET December 2024 registration begins
CTET December 2024 registration begins केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक तौर पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक CTET वेबसाइट- ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2024 है. सीटीईटी परीक्षा प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) और हाई प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) लेवल के शिक्षकों की भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट है. पेपर 1 प्राइमरी लेवल के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि पेपर 2 हाई प्राइमरी के उम्मीदवारों के लिए है.
एग्जाम से जुड़ी जरूरी तारीखें:
CTET दिसंबर 2024 के लिए कैसे करें आवेदन:
फीस स्ट्रक्चर:
CTET एग्जाम स्ट्रक्चर:
सीटीईटी में दो पेपर होंगे, और दोनों को अलग-अलग लेवल की टीचिंग के लिए तैयार किया जाएगा. पेपर 1 कक्षा I से V को पढ़ाने के उद्देश्य से उम्मीदवारों पर केंद्रित होगा, जबकि पेपर 2 कक्षा VI से VIII को टारगेट करने वालों के लिए है. दोनों पेपरों में मल्टीप्ल चॉइस क्वेशचन्स (MCQs) होंगे. हर एक प्रश्न के चार विकल्प होंगे. हर एक सवाल एक नंबर का होगा. गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.
सीटीईटी सर्टिफिकेशन केंद्र सरकार के तहत स्कूलों के लिए लागू होता है, जिनमें दिल्ली, चंडीगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल शामिल हैं.