Representative Image 
 Representative Image इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कुछ दिन पहले नौ प्रमुख केंद्रों पर हाल ही में क्वालीफाई हुए सीए छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम 2022 का आयोजन किया था. इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में फ्रेशर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अधिकतम पैकेज 30 लाख रुपए सालाना तक का मिला है.
मिले 5,800 से अधिक जॉब ऑफर:
इस प्रोग्राम के लिए कुल 143 कंपनियों ने रजिस्टर किया था और इनमें कुल 11,516 वैकेंसी थीं. यह कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का 55वां एडिशन रहा. जिसमें 9,968 नए क्वालतफाइड चार्टर्ड एकाउंटेंट ने रजिस्टर किया था.
आईसीएआई के अध्यक्ष ने सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा के मुताबिक 13 से 26 अप्रैल 2022 तक और 12 छोटे केंद्रों पर प्लेसमेंट ड्राइव होगा. अब तक कंपनियों से छात्रों को 5,800 से अधिक जॉब ऑफर मिल चुके हैं.