ICSE Class 10, ISC Class 12 Board Exam 2024 datesheet released (Image source: PTI)
ICSE Class 10, ISC Class 12 Board Exam 2024 datesheet released (Image source: PTI) ICSE 10वीं और ISC 12वीं के जो छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए गुड न्यूज है. आज काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं, और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने इसको लेकर अपने ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर नोटिस भी जारी किया था. बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं में करीब 3 लाख छात्रों ने रजिस्टर किया था. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां और कैसे खुद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
11 बजे जारी होगा रिजल्ट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 11 बजे रिजल्ट जारी किया है. ऐसे में जो छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट CISCE.in, https://cisce.org/ या results.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र Unique ID और Index Number नंबर अपने पास रखें. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. ऐसा देखा गया है कि रिजल्ट के समय में साइबर अपराधी फर्जी लिंक के जरिए छात्रों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं.
रिजल्ट चेक करने का सही तरीका
रिजल्ट चेक करने का सही तरीका क्या है ये हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.