IIM Amahadabad
IIM Amahadabad आईआईएम अहमदाबाद (IIM Amahadabad) के सभी एमबीए स्टूडेंट्स का इस साल प्लेसमेंट हो गया है. प्लेसमेंट कार्यक्रम में बैंकिंग, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, एनालिटिक्स समेत अलग-अलग क्षेत्र की 28 कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्लेसमेंट मे हिस्सा लेने के लिए पिछले साल से 54 प्रतिशत ज्यादा यानी कुल 163 एप्लिकेशन आए थे.
दो चरणों में संपन्न हुई प्लेसमेंट की प्रक्रिया
IIM अहमदाबाद में आयोजित ये प्लेसमेंट कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ. पहला चरण लैटरल प्रोसेस था. इसमें कंपनियों ने पूर्व कार्य अनुभव वाले स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया. इन स्टूडेंट्स को मिड लेवल मैनेजर कैटेगरी की पोस्ट ऑफर हुई.दूसरे चरण में फर्मों को उनके कोर बिजनेस के आधार पर बांटा गया था.इसके बाद उन्हें तीन समूहों में बांटकर परिसर में आमंत्रित किया गया था. तीन दिन में प्लेसमेंट प्रक्रिया को पूरा किया गया.
ये कंपनियां प्लेसमेंट में हुईं शामिल
कंसल्टिंग फील्ड की कंपनियों में आर्थर डी लिटिल, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, किर्नी, केपीएमजी, मैकिन्से एंड कंपनी, मॉनिटर डेलॉइट, ओलिवर वायमन, प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस, पीडब्ल्यूसी और स्ट्रैटेजी एंड मिडिल ईस्ट जैसे फर्म शामिल थे. इन्वेस्टमेंट एवं बैंकिंग, मार्केटिंग व वेंचर कैपिटल फील्ड की प्रमुख कंपनियों में आर्पवुड कैपिटल, एआरजीए इन्वेस्टमेंट, एवेंडस कैपिटल, बार्कलेज, डीई शॉ, एलिवेशन कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी और प्रेमजी इन्वेस्ट शामिल थे.
किन कंपनियों ने कितने स्टूडेंट्स का किया चयन
आईआईएम अहमदाबाद के प्लेसमेंट कमेटी के चैरमेन प्रोफेसर अंकुर सिन्हा ने कहा, पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल अलग-अलग क्षेत्रों की ज्यादा कंपनियों ने प्लेसमेंट मे हिस्सा लिया. इस साल मार्केटिंग की जॉब के लिए मार्केट काफी मुश्किल मे दिखा. हालांकि इन परिस्थियों में भी IIM अहमदाबाद के विद्यार्थियों ने अच्छा प्लेसमेंट हासिल किया है.
सबसे ज्यादा 26 जॉब एसेंचर कंपनी की ओर से ऑफर किया गया. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप ने 23, गोल्डमेन साक्स कंपनी ने 9, जेपी मॉर्गन ने 5 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया. जनरल मैनेजमेंट सेक्टर मे सबसे ज्यादा 10 जॉब अदानी, 6 जॉब एस्सार ग्रुप की तरफ से छात्रों को दी गई.टीसीएस ने 17, पीडब्ल्यूसी की ओर से 9 जॉब ऑफर किया गया. किनआईक्यू ने 11, नेवी ने 9, एचयूएल ने 6, माइक्रोसॉफ़्ट ने 6, प्रेक्षिस कंसल्टिंग ने 7 स्टूडेंट्स का चयन किया.
(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)