IIMC Alumni Association
IIMC Alumni Association भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के नई दिल्ली मुख्यालय में रविवार 26 फरवरी 2023 की रात आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन(IIMC Alumni Association) के वार्षिक मीट कनेक्शन्स 2023 का आयोजन किया गया. 11वें वार्षिक कनेक्शन्स मीट में इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं का ऐलान किया गया. 7वें इफको इमका अवार्ड्स के विजेताओं को आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी और अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. एलुमनी मीट शुरू होने से पहले वसीम बरेलवी, अकील नोमानी और राणा यशवंत का मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन ने की जिसे राजेंद्र कटारिया, सुनील मेनन, सिमरत गुलाटी, नितिन प्रधान, गायत्री श्रीवास्तव, नितिन मंत्री, ओम प्रकाश, यशवंत देशमुख समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में ओडिशा की साहित्यकार डॉक्टर गायत्रीबाला पांडा को एलुमनी ऑफ द ईयर, सुशील सिंह, अमित कटोच, एटे पी ली और पंकज चंद्र गोस्वामी को पब्लिक सर्विस का अवार्ड दिया गया. बिहार के उत्कर्ष सिंह को 1.50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि का जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया. इसके अलावा दिल्ली के रोहित विश्वकर्मा को 1 लाख रुपए पुरस्कार वाला कृषि पत्रकारिता का अवार्ड दिया गया.
50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि वाली सात कैटेगरी में रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में दिल्ली के एन्ड्रयू एमसन और ब्रॉडकास्ट में असम के निबिर डेका को मिला. इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रिंट में केरल की बिजिन सैमुअल और ब्रॉडकास्ट में केरल की संध्या मानिकनंदन को मिला. प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर दिल्ली की ज्योति जांगरा, पीआर पर्सन ऑफ द ईयर कर्नाटक के एआर हेमंत और एड पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार दिल्ली के मोहित पसरीचा को दिया गया.
इनके अलावा प्रो गीता बामजेई, अनिता कौल बसु, प्रकाश पात्रा, समुद्रगुप्त कश्यप और अनुराग वाजपेयी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही अन्य पुरस्कार राशि की कैटेगरी में हर्षिता राठौर, ज्योति यादव, हरिकिशन शर्मा, एन सुंदरेशा सुब्रमण्यन, शंभू नाथ, राजश्री साहू, अभिषेक यादव, ज्योतिस्मिता नायक, सुरभि सिंह और शुभम तिवारी को जूरी स्पेशल अवार्ड भी दिया गया.
IFCO IIMCAA अवार्ड्स 2023 विजेताओं की पूरी लिस्ट
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- प्रो. गीता बामेज़ई
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- अनीता कौल बसु
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- प्रकाश पात्र
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- समुद्र गुप्त कश्यप
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- अनुराग वाजपेयी
एलुमनाई ऑफ द ईयर- डॉ. गायत्रीबाला पांडा
लोक सेवा - सुशील सिंह
लोक सेवा- अमित कटोच
लोक सेवा- एते पे ले
लोक सेवा - पंकज चंद्र गोस्वामी
कनेक्टिंग एलुमनाई ऑफ द ईयर- ब्रज किशोर
कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर- ओडिशा
कनेक्टिंग ग्रुप ऑफ द ईयर- 1993-94 बैच
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- उत्कर्ष सिंह
एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर- रोहित विश्वकर्मा
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, प्रकाशन- एंड्रयू एमसन
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, पब्लिशिंग- बिजिन सैमुअल
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्ट- निबिर डेका
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्टिंग- संध्या मणिकंदन
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- ज्योति जांगड़ा
पीआर पर्सन ऑफ द ईयर- ए आर हेमंत
एडी पर्सन ऑफ द ईयर- मोहित पसरीचा
जूरी स्पेशल मेंशन
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- हर्षिता राठौर
जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- ज्योति यादव
एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर- हरिकिशन शर्मा
रिपोर्टर ऑफ द ईयर- प्रकाशन- एन सुंदरेश सुब्रमण्यन
रिपोर्टर ऑफ द ईयर- प्रकाशन- शंभु नाथ
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, प्रकाशन- राजश्री साहू
रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्ट- अभिषेक यादव
इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर, ब्रॉडकास्टिंग- ज्योतिस्मिता नायक
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- सुरभि सिंह
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- शुभम तिवारी