scorecardresearch

NEET Application Form में गलत भर दी बर्थ डेट, रद्द हुई काउंसलिंग में मिली सीट, सपना लगा टूटने तो उम्मीद की किरण बने तीन IAS अफसर

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली रोशनी को नीट काउंसलिंग में मिली सीट दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान निरस्त कर दी गई.

NEET NEET

एक छोटी-सी गलती कभी-कभी ज़िंदगी के सबसे बड़े सपनों को तोड़ देती है. इंदौर की 20 वर्षीय रोशनी जाधव के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब डॉक्टर बनने की राह में उनके हाथों से नीट की सीट सिर्फ जन्मतिथि में हुई एक अंक की चूक की वजह से छिन गई. सपने टूटते नज़र आए, आंखों में आंसू थे, लेकिन तभी तीन IAS अफसरों ने उनकी तक़दीर बदल दी.

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली रोशनी को नीट काउंसलिंग में मिली सीट दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान निरस्त कर दी गई. रोशनी की दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट में जन्मतिथि 2 जुलाई 2003 दर्ज थी. लेकिन नीट फॉर्म भरते समय गलती से 2 जुलाई 2006 दर्ज हो गया. इस कारण उन्हें पहली काउंसलिंग में मिली सीट खोनी पड़ी. रोशनी और उनके पिता रमेश जाधव को लगा कि अब डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाएगा.

किस्मत ने बदली करवट
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोशनी की यह कहानी विमुक्त एवं घुमक्कड़ विकास विभाग के संचालक नीरज वशिष्ठ तक पहुंची. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरुण राठी से बात की. इसके बाद मामला आयुष विभाग के अफसर डीपी आहुजा और उमा महेश्वरी तक पहुंचा.

तीनों अधिकारियों ने छात्रा और उसके पिता को बुलाकर दस्तावेज़ों की जांच की. यह मानवीय भूल साबित हुई. नतीजतन, पहली बार किसी छात्रा के लिए पोर्टल दोबारा खोला गया और उन्हें काउंसलिंग की वही सीट फिर से दी गई.

नई उम्मीद की किरण
अब रोशनी बीएएमएस कोर्स में दाखिला लेंगी. उनका  कहना है कि डॉक्टर बनना उनका सपना है. जब गलती से एडमिशन रुक गया, तो लगा कि सब खत्म हो गया. लेकिन इन अफसरों ने उन्हें नई जिंदगी दी है. अब वह और मेहनत करेंगी.

नीट एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय याद रखें बातें 

व्यक्तिगत जानकारी सही भरें

  • नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि बिल्कुल वैसे ही लिखें जैसे आपके 10वीं की मार्कशीट में दर्ज हैं.
  • कोई शॉर्ट फॉर्म या स्पेलिंग मिस्टेक न करें.

जन्मतिथि (DOB) सावधानी से डालें

  • दिन/महीना/साल को ठीक से चेक करें.
  • एक बार सबमिट करने के बाद सुधार मुश्किल हो सकता है.

दस्तावेज़ों का मिलान करें

  • आधार कार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट और दूसरे आईडी प्रूफ में विवरण मेल खाते हों.
  • नाम और जन्मतिथि में फर्क होने पर परेशानी आ सकती है.

फोटोग्राफ और सिग्नेचर सही अपलोड करें

  • हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो (साफ, सफेद बैकग्राउंड पर) अपलोड करें.
  • सिग्नेचर ब्लैक/ब्लू पेन से सफेद कागज़ पर करें.

श्रेणी और आरक्षण की जानकारी सही भरें

  • SC/ST/OBC/EWS/Divyang जैसी श्रेणियों का चयन करते समय सही सर्टिफिकेट अवश्य रखें.
  • झूठी जानकारी से भविष्य में एडमिशन रद्द हो सकता है.

कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेटेड रखें

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एक्टिव और आपके पास होना चाहिए.
  • इन्हीं पर OTP और आगे की सूचनाएं आती हैं.

एग्ज़ाम सिटी प्रेफरेंस सोच-समझकर दें

  • घर के नज़दीक वाले शहर को प्राथमिकता दें.
  • बाद में बदलना मुश्किल हो सकता है.

भुगतान करते समय सतर्क रहें

  • पेमेंट पूरा होने पर रसीद/कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड और सेव करें.

फाइनल सबमिट से पहले पूरा फॉर्म री-चेक करें

  • एक-एक कॉलम दोबारा पढ़ें.
  • प्रीव्यू पेज को सेव करें और प्रिंट निकाल लें.

फॉर्म की कॉपी संभालकर रखें

  • सबमिट किया हुआ एप्लिकेशन फॉर्म, रसीद और डॉक्यूमेंट्स की कॉपी सुरक्षित रखें.

------------End-----------------