
करनाल की बेटी ऋषिका ने UPSC की ISS (भारतीय सांख्यिकी सेवा) परीक्षा पास की है. उन्होंने देश में 15वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने यह उनकी चौथी कोशिश थी, जिसमें उन्हें सफलता मिली. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
UPSC ISS परीक्षा और भारतीय सांख्यिकी सेवा
UPSC की ISS परीक्षा में देश भर के हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद कुछ उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए, जिसमें ऋषिका ने 15वीं रैंक हासिल की. भारतीय सांख्यिकी सेवा में मुख्य काम डेटा का विश्लेषण करना होता है. सरकार की योजनाओं और नीतियों के डेटा का अध्ययन करके उन्हें सुधारने और सही दिशा देने का काम अधिकारी करते हैं.
पढ़ाई और संघर्ष की कहानी
ऋषिका की शादी 2021 में हुई थी. शादी के बाद पढ़ाई में थोड़ा ब्रेक जरूर आया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्हें पहली बार सफलता नहीं मिली. दूसरी बार इंटरव्यू में रह गई. तीसरी बार भी निराशा हाथ लगी. चौथी बार उन्होंने सफलता हासिल की. यह उपलब्धि उनके मायके और ससुराल दोनों के लिए गर्व की बात है.
परिवार में खुशी का माहौल
पूरा परिवार ऋषिका की सफलता पर खुश है. पिता, सास-ससुर और घर वाले सभी बधाई दे रहे हैं. ऋषिका ने कहा कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन हार मत मानिए. खुद को समय दीजिए, अध्यात्म से जुड़े और एक्सरसाइज करें. अपने लक्ष्य पर अडिग रहें, सफलता जरूर मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कुछ त्याग जरूर किए, लेकिन अब सफलता पाकर अच्छा लग रहा है. वह आशा करती हैं कि भारतीय सांख्यिकी सेवा में अच्छा काम करके करनाल और हरियाणा का नाम रोशन करेंगी.
(कमलदीप की रिपोर्ट)
---------End---------