scorecardresearch

Kaun Banega Crorepati 17: क्या आप दे सकते हैं क्रिकेटर इफ्तिकार अली खान पटौदी से जुड़े इस 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब?

साकेत 25 लाख रुपये के सवाल पर अटक गए. सवाल था- “1932 में अपने टेस्ट डेब्यू पर इफ्तिखार अली खान पटौदी ने इंग्लैंड के लिए किस मैदान पर शतक लगाया था?”

KBC 17 Contestant fails to answer Rs 25 Lakh question. KBC 17 Contestant fails to answer Rs 25 Lakh question.

क्विज़-आधारित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC 17) 11 अगस्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. एक एपिसोड में महाराष्ट्र के जलगांव से आए प्रतियोगी साकेत नंदकुमार सोनार ने 12,50,000 रुपये की इनामी राशि जीती.

25 लाख रुपये के सवाल पर खेल छोड़ा
साकेत 25 लाख रुपये के सवाल पर अटक गए. सवाल था- “1932 में अपने टेस्ट डेब्यू पर इफ्तिखार अली खान पटौदी ने इंग्लैंड के लिए किस मैदान पर शतक लगाया था?”

विकल्प थे:

  • A) द ओवल
  • B) मेलबर्न
  • C) सिडनी
  • D) ओल्ड ट्रैफर्ड

साकेत ने संकट सूचक लाइफ़लाइन का इस्तेमाल किया, लेकिन सही मदद नहीं मिला. उन्होंने अंदाज़ा लगाकर- द ओवल चुना, जो गलत था. सही जवाब था - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG).

इफ्तिखार अली खान पटौदी का डेब्यू
इफ्तिखार अली खान पटौदी ने 1932-33 एशेज़ सीरीज़ के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 102 रन बनाए थे. उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान बिल वुडफुल थे और महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन भी टीम का हिस्सा थे.

अमिताभ बच्चन हुए प्रभावित
साकेत ने होस्ट अमिताभ बच्चन को तब प्रभावित किया, जब उन्होंने बताया कि वह छह भाषाएं बोल सकते हैं. जब बिग बी ने पूछा कि वह इनाम की राशि से क्या करना चाहते हैं, तो साकेत ने जवाब दिया कि वह भारत के अलग-अलग राज्यों में जाकर बिरयानी का स्वाद चखना चाहते हैं, क्योंकि वह बिरयानी के बहुत बड़े शौकीन हैं.

इसके अलावा, वह अपनी माम के लिए एक रेस्टोरेंट खोलने की योजना भी बना रहे हैं. उनका सपना है कि वह खाने के ज़रिए भारतीय संस्कृति को लोगों से जोड़ सकें. 

--------------------End------------------