Khan Sir
Khan Sir देशभर में मशहूर टीचर खान सर ने एएनआई के पॉडकास्ट में एक लड़की से बदसलूकी करने वाले लड़के को उठाने का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे एक लड़का एक लड़की को परेशान कर रहा था, इसके बाद खान सर ने प्लान बनाया और लड़की के साथ मिलकर उस लड़के को उठा लिया था. चलिए ये पूरा किस्सा बताते हैं.
खान सर ने जब लड़के को उठा लिया था-
खान सर ने पॉडकास्ट में लड़की के साथ बदसलूकी करने वाले लड़के को सुधारने वाला किस्सा बताया. खान ने कहा कि हमारे यहां भी एक लड़का एक लड़की को परेशान करने लगा था. वो लड़की एकदम से परेशान हो गई थी. खान सर ने बताया कि आखिर में लड़की ने मुझको बताया. उसके बाद हमने अपने 3-4 स्टाफ को उसके साथ लगा दिया. खान सर ने बताया कि उन्होंने लड़की से कहा कि वो जहां बुला रहा है, वहां जाओ, जब वो आएगा तो इशारा कर देना कि ये लड़का है. खान सर ने बताया कि जब वो आया तो लड़की ने इशारा किया और हम लोगों ने उस लड़के को उठा लिया.
अश्लीलता फैलाने वाले टूल पर रोक क्यों नहीं लग रही?
खान सर ने कहा कि एक बटन दबाने से किसी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया जा सकता है. एक टूल की मदद से दो लोगों को अश्लील तरीके से दिखाया जा सकता है. खान सर ने सवाल उठाया कि क्या सरकार इतनी सोई हुई है कि इन टूल्स पर बैन नहीं लगा सकती है? सरकार रोक नहीं लगा सकती है कि आप ये टूल नहीं रख सकते हैं, अश्लीलता नहीं फैला सकते हैं? खान सर ने कहा कि हमने इस चीज को लेकर एक-दो FIR कराया था.
खान सर ने कहा कि अगर किसी सेलिब्रिटी की तस्वीर से छेड़छाड़ होती है. इसके बावजूद उसे लाख लोग देखते हैं तो 5-10 लोग उसे सही मान लेंगे. लेकिन अगर ये आम लोगों के साथ होगा तो क्या होगा.
खान सर ने कहा कि सरकार इजाजत दी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को उसके ग्रीवेंस ऑफिसर को बुलाकर बताना चाहिए कि इसे बंद करो, बस सब हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: