सबसे पहले दुबई के बारे में जानते है
दुबई का विकास 1960 में हुआ था. तेल की खोज से पहले दुबई बस रेगिस्तान था. दुबई ने 50 सालों में इतनी तरीकी की आज दुबई विश्व के अमीर देशों में शामिल है. दुबई के मूल निवासियों की संख्या 15 प्रतिशत है. बाकी आबादी विदेशी. जिनमें ज्यादातर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिलिपीन्स से आकर दुबई में बसे है.दुबई की कुल आबादी 28 लाख है, जिसमें से 43. 4 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं.दुबई की आधिकारिक भाषा अरबी है लेकिन यहां ज्यादातर अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है.दुबई को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में गिना जाता है. यहां जीरो प्रतिशत क्राइम रेट है. ऐसा यहां शरिया कानून लागू होने की वजह से है.
दुबई में कैसे पा सकते हैं जॉब
दुबई में जॉब दो तरीकों से पाई जाती है. एक ऑफलाइन तरीके से और एक ऑनलाइन तरीके से. कंसेल्टेंसी के जरिए भी आप दुबई में जॉब पा सकते है या ऑनलाइन अप्लाई करके भी जॉब पा सकते हैं. याद रखे दुबई में काम करने के लिए आपको स्किल्ड लोगों की जरुरत होती हैं. हालांकि दुबई में जॉब मिलना इतना आसान नहीं है लेकिन अगर आप सही तरीके से कोशिश करे तो आपको हाई सैलेरी वाली जॉब मिल सकती है.
जॉब के लिए इन लिंक्स को देखे
हम आपको कुछ ऐसी लिंक्स के बारे में जानकारी दे रहे है जिसपर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Note:दिए गए लिंक्स केवल जानकारी के लिए है. GNT इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता
वीजा के लिए कैसे करे अप्लाई
दुबई में जॉब करने से पहले आपके पास एक वैलिड वीजा होना चाहिए. कुछ जरुरी दस्तावेज भी आपके पास होने चाहिए, जिनमें शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और मेडिकल ऑफिसर और फिटनेस प्रमाण पत्र और जिस कंपनी में आप नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे है उसको ध्यान से पढ़ और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही जॉब के लिए अप्लाई करे.
दुबई में काम करने के फायदे
दुबाई की करेंसी दिरहम है जिसकी वैल्यू भारतीय करेंसी से ज्यादा है. दुबाई सरकार इनकम पर कोई टैक्स चार्ज नहीं करती. जब तक आप यहां काम कर रहे है तब तक आप यहां रह सकते है और अपने परिवार को भी यहां ला सकते हैं.
वर्क वीजा के लिए जरुरी दस्तावेज
वर्क परमिट के लिए एक पासपोर्ट साइस फोटो
आपके देश में UAE की EMBASSY होना जरुरी है
आपके पास फिटनेस सर्टिफिकेट होना जरुरी है
आपको काम पर रखने वाली कंपनी का कंपनी कार्ड होना चाहिए
वर्क परमिट के लिए लेबर कार्ड और रेजिडेंस वीजा की जरुरत होती है
किन क्षेत्रों में कर सकते है नौकरी के लिए अप्लाई
सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण तेल, गैस स्टील उद्योग, विज्ञापन, शिक्षा, हेल्थकेयर जैसे में सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे लोग दुबई में इन क्षेत्रों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.सैलेरी की बात करे तो आप किस पद के लिए अप्लाई कर रहे है उस हिसाब से आपको सैलेरी मिलेगी.कंपनी के जॉब डिस्क्रिप्शन में जॉब रोल और सैलेरी मेंशन होती है.वहां से आप सीधा अप्लाई कर सकते हैं.