scorecardresearch

MPPSC में दूसरा स्थान हासिल करके पेश की मिसाल, बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

ऋषभ अवस्थी एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और माता गृहिणी हैं.

MPPSC 2024 Topper Rishabh Awasthi MPPSC 2024 Topper Rishabh Awasthi

मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के युवा ऋषभ अवस्थी ने MPPSC 2024 परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है. उनकी इस सफलता से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

साधारण परिवार से असाधारण उपलब्धि
ऋषभ अवस्थी एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और माता गृहिणी हैं. देवरी में प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने इंदौर के जीएसआईटीएस से बीई और एमए की पढ़ाई की. छात्र जीवन से ही ऋषभ गंभीर और अनुशासित माने जाते थे.

कोविड के समय लिया बड़ा फैसला
कोविड-19 महामारी के दौरान जब युवा असमंजस में थे, ऋषभ ने पीएससी परीक्षा की तैयारी का निर्णय लिया. देवरी में रहकर ही उन्होंने आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बल पर तैयारी की. पहली ही मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में उन्होंने 945.50 अंक प्राप्त किए और राज्य में दूसरा स्थान पाया.

सफलता का श्रेय मेहनत और परिवार को
ऋषभ अवस्थी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर मेहनत को देते हैं. उनका कहना है कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखने से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

शहर में खुशी का माहौल
ऋषभ की सफलता की खबर मिलते ही देवरी में खुशी की लहर दौड़ गई. शहर वालों ने मिठाइयां बांटी और उन्हें शुभकामनाएं दीं. सभी का कहना है कि ऋषभ ने देवरी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है और उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

युवाओं के लिए प्रेरणा
ऋषभ की कहानी यह साबित करती है कि बड़े शहरों की सुविधाओं के बिना भी सफलता संभव है. सही मार्गदर्शन और सच्ची मेहनत से हर युवा ऊंचाइयों को छू सकता है. उनकी सफलता ग्रामीण और छोटे कस्बों के विद्यार्थियों को नया आत्मविश्वास देती है.

(हिमांशु पुरोहित की रिपोर्ट)

-------End--------