Maharashtra Police Constable Recruitment 2022
Maharashtra Police Constable Recruitment 2022 महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से कांस्टेबल के 18000 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगा गया है. महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in या फिर policerecruitment2022.mahait.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022: लास्ट डेट
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 9 नवंबर से शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र पुलिस विभाग के द्वारा भर्ती के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार इसकी लास्ट डेट 30 नवंबर है.
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022: वैकेंसी डिटेल्स
पुलिस कांस्टेबल: 14956 पद
एसआरपीएफ पुलिस कांस्टेबल: 1204 पद
ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल: 2174 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 18,334 पद
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022: योग्यता और आयु सीमा
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. वहीं ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदक को ड्राइविंग में अनुभव के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. कांस्टेबल भर्ती के आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष रखी गई है. साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी मापदंड के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है.
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022: ऑनलाइन आवेदन का तरीका
आवेदक को पहले महाराष्ट्र पुलिस की वेबसाइट onpolicerecruitment2022.mahait.org पर जाएं.
होम पेज पर कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें.
कांस्टेबल भर्ती के लिए मांगी गई पूरी जानकारी भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
पूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें.