scorecardresearch

छात्रों के लिए अच्छी खबर, कोरोनाकाल में शिक्षा का हाल देख NCERT ने लिया सिलेबस 'कम' करने का निर्णय

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी कक्षाओं की स्कूली पाठ्यपुस्तकों व पाठ्यक्रम को कम करने का निर्णय लिया है. देश में COVID-19 महामारी के कारण शिक्षा में बहुत सी समस्या आ रही हैं और इसी के चलते परिषद का निर्णय आया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • NCERT कम करेगी सिलेबस

  • छात्रों की परेशानी को देख लिया निर्णय

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी कक्षाओं की स्कूली पाठ्यपुस्तकों व पाठ्यक्रम को कम करने का निर्णय लिया है. देश में COVID-19 महामारी के कारण शिक्षा में बहुत सी समस्या आ रही हैं और इसी के चलते परिषद का निर्णय आया है. 

पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं जिसके कारण स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं. 

छात्रों की परेशानी को देख लिया निर्णय:

एनसीईआरटी ने सभी कक्षाओं के लिए अगले वर्ष के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों को कम करने का निर्णय लिया है. क्योंकि नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, NCF को आने में समय लग सकता है. 15 दिसंबर, 2021 को एनसीईआरटी के प्रभारी निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव ने विभागों के प्रमुखों को समीक्षा करने का आदेश दिया. जिसमें आंतरिक और बाहरी विशेषज्ञों को शामिल किया गया.   

2022-23 सत्र के लिए स्कूली सिलेबस को छोटा करने का निर्णय ऑनलाइन और अन्य तरीकों से पढ़ने में छात्रों के संघर्ष को देखते हुए लिया गया है. 

विभागाध्यक्षों को 28 दिसंबर, 2021 तक नवीनतम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, निदेशक को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए संशोधित प्रस्तावित परिवर्तनों के साथ पाठ्यपुस्तकों को प्रकाशन के लिए भेजने का भी निर्देश दिया गया है. 

जल्द आएंगी NCF 2022 पर आधारित पाठ्यपुस्तकें: 

एनसीईआरटी के प्रभारी निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव का कहना है कि वे राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा बनाने की प्रक्रिया में हैं. लेकिन नई पाठ्यपुस्तकों के विकास में कुछ समय लग सकता है. NCF 2022 पर आधारित नई पाठ्यपुस्तकों को एनसीईआरटी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 से पेश किए जाने की संभावना है.