scorecardresearch

NEET PG 2022 Counselling Schedule: जल्द जारी होगा नीट पीजी का काउंसलिंग शेड्यूल, इस तरह देश सकेंगे चेक 

NEET PG 2022 Counselling Schedule: कहा जा रहा है कि कोविड-19 की स्थिति अब देश में नॉर्मल हो चुकी है इसलिए शायद इसबार पैट्रर्न में चेंज हो सकता है.

NEET PG NEET PG
हाइलाइट्स
  • ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए होगी काउंसलिंग 

  • इसबार काउंसलिंग शेड्यूल में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा सकती है

NEET PG 2022: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, NBE ने हाल ही में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET PG 2022 रिजल्ट 2022 घोषित किए हैं. बोर्ड ने NEET PG रिजल्ट 1 जून, 2022 को घोषित किये थे. हालांकि, जितनी तेजी से परिणाम घोषित किए गए थे उसके हिसाब से  कहा जा रहा है कि NEET PG 2022 काउंसलिंग शेड्यूल भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.

ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए होगी काउंसलिंग 

दरअसल, एनबीई ने एनईईटी पीजी 2022 के रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) एमसीसी नीट पीजी 2022 काउंसलिंग शुरू करती है. सबसे पहले ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों की 50 प्रतिशत सीटों के लिए ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग शेड्यूल एमसीसी द्वारा जारी किया जाएगा और फिर संबंधित राज्य काउंसलिंग करेंगे. 

बाकी की बची हुई 50% सीटों का क्या होगा?

ये काउंसलिंग सरकारी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, ESIC और AFMS संस्थानों में AIQ सीटों के लिए आयोजित की जाएगी. और इसके बाद बची हुई 50 प्रतिशत सीटें संबंधित राज्य अधिकारियों की काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत भरी जाएंगी. 

कितनी हैं सीटें?

NEET PG 2022 काउंसलिंग में ऑल इंडिया कोटा की 50 प्रतिशत सीटों को आगे डॉक्टर ऑफ मेडिसिन एमडी, मास्टर ऑफ सर्जरी एमएस, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड डीएनबी सीटों में बांटा जाएगा.  

कोर्स  

सीटें

एमडी  

26,168

एमएस    

13,649

पीजी डिप्लोमा

922

डीएनबी    

1,388

कहां मिलेगा कॉउंसलिंग शेड्यूल? 

एक बार जारी होने के बाद, NEET PG 2022 काउंसलिंग शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर मिल जाएगा. कहा जा रहा है कि इसबार की काउंसलिंग में पिछले साल वाला ही समान पैटर्न का पालन किया जाएगा. इसमें 4 राउंड होंगे - राउंड 1, राउंड 2, मोप-अप राउंड और ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड. 

हालांकि, देश में कोविड-19 की स्थिति अब नॉर्मल हो गई है इसलिए NEET PG 2022 काउंसलिंग शेड्यूल में कुछ बदलावों की उम्मीद की जा सकती है.