scorecardresearch

NEET 2021 का रिजल्ट जारी- बेटियों ने मारी बाजी, 4 लाख 94 हजार 806 महिला छात्र हुई पास

इस साल 16 लाख 14 हजार 777 छात्रों ने एनईईटी यूजी 2021 का रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 15 लाख 44 हजार 275 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे और कुल 870074 छात्र हुए पास हैं. पास हुए छात्रों में 3 लाख 75 हजार 260 पुरुष, 4 लाख 94 हजार 806 महिला छात्र और आठ ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं.

NEET रिजल्ट- बेटियों ने मारी बाजी NEET रिजल्ट- बेटियों ने मारी बाजी
हाइलाइट्स
  • नीट यूजी 2021 रिजल्ट जारी

  • तीन छात्रों ने हासिल की AIR 1

  • क्वालीफाई महिला छात्रों की संख्या पुरुषों से कई ज्यादा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार, 1 नवंबर 2021 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. NEET 2021 के परिणाम में तीन छात्रों ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल किया है.  NEET UG 2021 के AIR 1 में तीन टॉपर्स मृणाल कुटेरी (तेलंगाना) तन्मय गुप्ता (दिल्ली) कार्तिका जी नायर  (महाराष्ट्र) से हैं.  एनटीए ने इस साल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय ज्यादा उम्र के उम्मीदवार को प्राथमिकता देने के प्रावधान को हटा दिया है. 

NEET 2021 क्वालिफाइड छात्र अब बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंसेज कोर्सेस में ले सकेंगे दाखिला

AIR 1 साझा करने वाले तीन छात्रों ने 99.9998057 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ कुल 720 अंक प्राप्त किए हैं.  NEET 2021 कट-ऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों और राज्य-कोटा सीटों के तहत स्नातक मेडिकल सीटों  ( undergraduate medical seats) की कांउसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे. राज्य-कोटा सीटों के लिए संबधित राज्य  परामर्श प्राधिकरण (state counselling authorities) मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए मेरिट के आधार पर छात्रों को सीट आंवटित करेंगे.  2020 तक नीट स्कोर का इस्तेमाल एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता था, अब, बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंसेज कार्यक्रमों में दाखिले  के लिए एनईईटी स्कोर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

टॉप 20 छात्रों की लिस्ट

नीट यूजी परिणाम 2021: महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी

जो उम्मीदवार, 12 सितंबर 2021 को आयोजित हुई एनईईटी यूजी 2021 परीक्षा में मौजूद थे, वे एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.इस साल 16 लाख 14 हजार 777 छात्रों ने एनईईटी यूजी 2021 का रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 15 लाख 44 हजार 275 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे और कुल 870074 छात्र हुए पास हैं. पास हुए छात्रों में 3 लाख 75 हजार 260 पुरुष, 4 लाख 94 हजार 806 महिला छात्र और आठ ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं.