
मेडिकल की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. बुधवार यानि 7 सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET UG 2022 का रिजल्ट जारी करेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से अधिकारीयों ने बताया कि NEET UG 2022 के परिणाम 7 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार अपना NEET UG स्कोर neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार अपना नीट यूजी 2022 का रिजल्ट nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं. अधिकारियों ने कहा, "मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी-यूजी के परिणाम, जिसमें इस साल अब तक सबसे ज्यादा आवेदन हुए हैं, 7 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे."
बता दें, इससे पहले, NEET UG 2022 की Answer Key जारी की गई थी. जिसके बाद उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक किसी भी तरह का ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी गई थी.
ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड
-रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
-होमपेज पर 'नीट रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें
-अपना NEET UG 2022 एप्लीकेशन नंबर संख्या और दूसरी जरूरी जानकारी भरें
-अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
-आपका NEET UG 2022 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें
जुलाई में हुआ था एंट्रेंस एग्जाम
बताते चलें, एंट्रेंस एग्जाम 17 जुलाई को आयोजित हुआ था. NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई. इस साल रिकॉर्ड 18.72 लाख एप्लीकेशन प्राप्त हुई थीं. कुल उम्मीदवारों में से 10.64 लाख महिलाएं थीं. ऐसा पहली बार था जब NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए इतनी संख्या में रजिस्ट्रेशन आए थे. इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए रजिस्टर किया था. पिछले साल यानि 2021 से ये संख्या करीब 2.5 लाख ज्यादा थी.
मेडिकल में भविष्य बनाने वाले छात्रों के लिए होता है नीट
गौरतलब है कि NEET-UG बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) में प्रवेश के लिए एक जरूरी एग्जाम होता है. इसके साथ बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) और BSc (H) नर्सिंग कोर्स के लिए भी ये एंट्रेंस टेस्ट होता है.