scorecardresearch

NIOS: 6 अप्रैल 2022 से शुरू हो सकती है सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स के लिए परीक्षाएं

NIOS की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक 6 अप्रैल 2022 से थ्योरी की परीक्षा शुरू हो सकती है. इसके लिए केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और एनआईओएस के अध्ययन केंद्रों सहित सीबीएसई/राज्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त सरकार निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र निश्चित किए गए हैं.

NIOS NIOS
हाइलाइट्स
  • NIOS ने थ्योरी परीक्षा को लेकर जारी की अधिसूचना

  • exams.nios.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

नेशनल इंस्टीट्यू ऑफ ओपन स्कूलिंग(NIOS) ने इस साल होने वाली परीक्षाओं की शुरुआत की संभावित तिथि जारी कर दी है. 6 अप्रैल 2022 से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स के लिए परीक्षाएं शुरू हो सकती है. NIOS की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

 

 

6 अप्रैल से शुरू हो सकती है थ्योरी की परीक्षा
NIOS की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक 6 अप्रैल 2022 से थ्योरी की परीक्षा शुरू हो सकती है. इसके लिए केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और एनआईओएस के अध्ययन केंद्रों सहित सीबीएसई/राज्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त सरकार निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र निश्चित किए गए हैं.


NIOS ने इस संबंध में विद्यालयों को प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि NIOS की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. exams.nios.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.