UP Pre Board exams  
 UP Pre Board exams  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023 के लिए 55 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पिछले पांच सालों में इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा लड़कियों ने पंजीकरण कराया है.
दो चरण में होगी यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा
यूपी बोर्ड ने और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों को भी जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक इस बार दो चरणों में यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की जाएगी. पहला चरण 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 होगा. जो आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती के मंडलों में किया जाएगा. वहीं दूसरा चरण  29 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. जिसे अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में आयोजित किया जाएगा. 
जल्द जारी हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
मीडिया सोर्स के मुताबिक जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो सकती है. बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के मॉडल पेपर पहले ही जारी कर किया जा चुका है. बोर्ड इन सैंपल प्रश्न पत्रों को प्रकाशित करता है ताकि परीक्षा में शामिल होने की तैयारी करने वाले छात्रों को उन सवालों के पैटर्न के बारे में पता चल सके.