scorecardresearch

Punjab Board 10th Result 2022 Declared: पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, फिरोजपुर की नैन्सी रानी टॉपर

PUNJAB BOARD Class 10 Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के टर्म 2 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 3 में तीनों लड़कियां हैं. फिरोजपुर की नैन्सी रानी ने टॉप किया है.

पंजाब बोर्ड 10वीं के टर्म 2 के नतीजे घोषित पंजाब बोर्ड 10वीं के टर्म 2 के नतीजे घोषित
हाइलाइट्स
  • पंजाब बोर्ड 10वीं के टर्म 2 के नतीजे घोषित

  • फिरोजपुर की नैन्सी रानी ने किया टॉप

पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के टर्म 2 एग्जाम के नतीजों का ऐलान कर दिया है. 97.94 फीसदी छात्र पास हुए हैं. फिरोजपुर की नैन्सी रानी ने टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर संगरूर की दिलप्रीत कौर और तीसरे स्थान पर कोमल प्रीत कौर रही हैं. छात्र अपना रिजल्ट पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साइट से रिजल्ट डाउनलोड भी किया जा सकता है.

फिरोजपुर की नैंसी ने किया टॉप-
नैंसी राणा ने 10वीं में टॉप किया है. नैंसी ने 650 में से 644 अंक हासिल किया. मतलब 99.8 फीसदी अंक हासिल करके टॉपर बनी हैं. नैंसी फिरोजपुर की रहने वाली है. जबकि दूसरे स्थान पर संगरूर की दिलप्रीत कौर रहीं. दिलप्रीत ने भी 644 अंक हासिल किया. जबकि तीसरा स्थान संगरूर की कमलप्रीत कौर को मिला. कमलप्रीत ने 642 अंक हासिल किया.

99.06 फीसदी रेगुलर छात्र पास-
पंजाब स्कूल बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 97.94 फीसदी छात्र पास हुए.  इस बार परीक्षा में 3,11,555 रेगुलर छात्र शामिल हुए. जिसमें से 3,08,624 छात्र पास हुए. कुल 99.06 फीसदी रेगुलर छात्र पास हुए.
 

कैसे चेक करें रिजल्ट-
पंजाब की 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. छात्र ऑनलाइन नतीजों को देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे रिजल्ट देख सकते हैं.
सबसे पहले पंजाब स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
Class 10 Result Link पर क्लिक करें
अगला पेज खुलने पर लॉगिन करें. इसमें आपका रोल नंबर और जन्मतिथि भरना होगा
इसके बाद सबमिट का बटन दबाएं
अब कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा
रिजल्ट को डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होता है. रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं

29 अप्रैल से 19 मई तक हुई थी परीक्षा-
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार 29 अप्रैल से लेकर 19 मई तक 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. क्लास 10 की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा में करीब 3.25 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: