
क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2026 के मुताबिक दिल्ली को दुनिया का सबसे किफायती शहर का दर्जा मिला है. इसका मतलब है कि दिल्ली पढ़ाई के लिए सबसे सस्ती जगह है. दिल्ली में छात्र कम खर्च में भी अच्छी शिक्षा हासिल कर सकते हैं. ओवलऑल क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट्स सिटी रैंकिंग में टॉप 150 शहरों में से 4 भारत के है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई को जगह मिली है.
छात्रों के लिए दुनिया का सबसे सस्ता शहर कौन सा है?
छात्रों की पढ़ाई के लिए दुनिया में सबसे सस्ता शहर दिल्ली है. क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2026 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दुनिया में पहला स्थान मिला है. दिल्ली छात्रों को पढ़ने और रहने के लिए सबसे किफायती जगह है. दिल्ली को अफोर्डेबिलिटी कैटेगरी में 96.5 का स्कोर मिला. दिल्ली में ट्यूशन फीस काफी कम है और रहना भी काफी सस्ता है.
ओवरऑल रैंकिंग में भारत के कितने शहर शामिल?
ओवरऑल क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट्स सिटी रैंकिंग में भारत के 4 शहरों को शामिल किया गया है. इसमें दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल है. ओवरऑल रैंकिंग में मुंबई शहर ने सुधार किया है और ओवरऑल 86.3 स्कोर किया है. मुंबई को टॉप 100 में जगह मिली है. मुंबई को 98वां स्थान मिला है. जबकि ओवरऑल रैंकिंग में दिल्ली 7 पायदान ऊपर चढ़कर 104वें स्थान पर पहुंच गया है. दिल्ली शहर ने 60.5 स्कोर हासिल किया है. बेंगलुरु ने 22 पायदान की छलांग लगाई है और 108वें स्थान पर पहुंच गया है. बेंगलुरु ने रैंकिंग में 59.6 स्कोर किया है. भारत के चेन्नई शहर को 128वां स्थान मिला है. चेन्नई ने 54.1 स्कोर किया है.
शहर | 2026 में रैंक | ओवरऑल स्कोर |
मुंबई | 98 | 86.3 |
दिल्ली | 104 | 60.5 |
बेंगलुरु | 108 | 59.6 |
चेन्नई | 128 | 54.1 |
पिछले साल मुंबई को 131वीं रैंक मिली थी. जबकि दिल्ली को 117वां स्थान मिला था. इस लिस्ट में बेंगलुरु को पिछले साल 130वीं रैंक हासिल हुई थी. जबकि चेन्नई को 140वीं रैंक मिली थी.
छात्रों के लिए टॉप 5 शहर कौन से हैं?
ओवरऑल क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट्स सिटी रैंकिंग के मुताबिक दुनिया की बेस्ट स्टूडेंट सिटी का दर्जा साउथ कोरिया के सियोल शहर को मिला है. जबकि दूसरे नंबर पर जापान का शहर टोक्यो है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम का लंदन है. जबकि जर्मनी के म्यूनिख को चौथा स्थान मिला है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न को 5वां स्थान मिला है. टॉप 5 शहरों की लिस्ट देखिए.
किस आधार पर तय होती है रैंकिंग?
ये रैंकिंग ग्लेबस हायर एजुकेशन एनालिस्ट क्वाक्वेरेली साइमंड्स के जरिए तैयार की जाती है. इसमें शहरों का मूल्यांकन के लिए कई फैक्टर्स चेक किये जाते हैं. इसमें अफोर्डेबिलिटी, स्टूडेंट डायवर्सिटी, विश्वविद्यालय की क्वालिटी के साथ पढ़ाई के बाद नौकरी के अवसर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: