
बॉलीवुड फिल्म 'थ्री इडियट्स' में लद्दाख के जिस स्कूल का जिक्र था, उस स्कूल को लेकर एक गुड न्यूज आई है. उस स्कूल को सीबीएसई की मान्यता मिल गई है. लद्दाख के इस स्कूल का नाम ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल है. इस स्कूल की स्थापना साल 2001 में हुई थी, लेकिन अब इस स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिली है.
रेंचो के स्कूल के नाम से फेमस-
लद्दाख का ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल रेंचो स्कूल से नाम से फेमस है. यह स्कूल साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'थ्री एडियट्स' के बाद चर्चा में आया था. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर ने एक्टिव की थी. स्कूल प्रशासन के मुताबिक इस स्कूल को सीबीएसई से मान्यता हासिल करने में दो दशक से ज्यादा समय तक संघर्ष करना पड़ा.
कई बार आवेदन के बाद मिली मान्यता-
इस स्कूल को जम्मू और कश्मीर राज्य शिक्षा बोर्ड से मान्यता मिली थी. रेंचो स्कूल को सीबीएसई की मान्यता दिलाने के लिए कई बार आवेदन किया गया था. लेकिन नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की कमी के चलते यह प्रोसेस पूरा नहीं हो पा रहा था. अभ साल 2025 में स्कूल को सीबीएसई की मान्यता मिली है.
स्कूल में क्या है खास-
ड्रुक पद्मा कार्पो स्कूल को ड्रुक व्हाइट लोटस स्कूल भी कहा जाता है. यह जम्मू कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन से एफिलिएटेड था. स्कूल के इन्नोवेटिव टीचिंग मेथड्स और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के बावजूद, स्टेट बोर्ड से NOC नहीं मिल पा रही थी. स्कूल प्रशासन ने बताया कि लद्दाख का यह स्कूल नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के पहले से ही किताबी पढ़ाई से अलग रहा है.
टूरिस्ट स्पॉट बन गया है स्कूल-
बॉलीवुड फिल्म 'थ्री इडियट्स' के जरिए इस स्कूल को एक नई पहचान मिली. फिल्म में दिखाए गए स्कूल के कारण यह स्कूल काफी प्रसिद्ध हो गया. यह पर्यटकों में भी काफी लोकप्रिय है. लद्दाख आने वाले सैलानी इस स्कूल को देखने जरूर आते हैं. पर्यटक स्कूल विजिट करके बच्चों के साथ कई तरह की एक्टिविटीज में भी शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: