RRB NTPC UG CBT 2 Exam Date 2025
RRB NTPC UG CBT 2 Exam Date 2025 RRB NTPC UG CBT 2 Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC अंडरग्रेजुएट (UG) CBT-2 परीक्षा 2025 की तारीख जारी कर दी है. उम्मीदवारों का लंबे समय से इंतजार खत्म करते हुए बोर्ड ने परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित करने का ऐलान किया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcd.gov.in पर जाकर पेपर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
4 दिन पहले एडमिट कार्ड
RRB ने साफ किया है कि उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले यानी 9 या 10 दिसंबर को जारी की जाएगी. इसके बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध होंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें.
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा
बोर्ड ने इस बार परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा नहीं तो एंट्री में दिक्कत हो सकती है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने आधार को लिंक या ऑथेंटिकेट नहीं किया है, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर पूरा कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा शेड्यूल
सबसे पहले rrbcd.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर CEN 06/2024 NTPC - Undergraduate लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद CBT 2 Schedule विकल्प चुनें.
शेड्यूल अपने आप डाउनलोड हो जाएगा.
इसे फ्यूचर के लिए सेव कर लें.
RRB ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट, फोटो ID और एडमिट कार्ड लेकर आएं, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी तरह की परेशानी न हो.