scorecardresearch

बोर्ड परीक्षा का एग्जाम सेंटर बदलने के लिए CBSE ने जारी किया नोटिस, 10 नवंबर है आखिरी तारीख

सीबीएसई ने कहा है कि जिस शहर से छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहता है, उसका चुनाव सावधानी से किया जाना चाहिए क्योंकि स्कूल जब एक बार लिस्ट जमा कर देगा उसके बाद किसी भी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि स्कूल अपने स्कूल लॉग-इन अकाउंट से एग्जाम के बदले हुए सेंटर्स और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Photo: PTI Photo: PTI
हाइलाइट्स
  • 10 नवंबर है सेंटर बताने की आखिरी तारीख

  • प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल एग्जाम के लिए चुन सकेंगे एक सेंटर

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इसबार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को अपने एग्जाम सेंटर बदलने की सहूलियत दी है. बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के रोल नंबर और एडमिट कार्ड (Admit card) जारी होने से पहले इसे बदल सकेंगे. सीबीएसई ने मंगलवार को छात्रों के लिए टर्म-1 बोर्ड एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी शहर या देश बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसे बदलने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है.

सीबीएसई ने कहा, "एग्जाम सिटी/ देश बदलने की सुविधा उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगी जो किसी अन्य शहर या देश में रह रहे हैं, न कि उस शहर या देश में जहां वे कोविड-19 ​​​​के कारण पढ़ रहे हैं. यह विकल्प थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर के लिए उपलब्ध है.”

क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिस 

10 नवंबर है सेंटर बताने की आखिरी तारीख

एग्जाम का शहर या देश बदलवाने के लिए छात्रों को 10 नवंबर, मध्यरात्रि तक मेल करके या जिस भी तरह से स्कूल ने कहा है, उसके आधार पर अनुरोध करना होगा.  इसके बाद 12 नवंबर की मध्यरात्रि तक स्कूल को बच्चों की एक लिस्ट बनाकर सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. 

प्रैक्टिकल और थियोरेटिकल एग्जाम के लिए चुनना होगा एक सेंटर 

छात्रों को प्रैक्टिकल (Practical Exam) और थियोरेटिकल एग्जाम (Theoretical Exam), दोनों के लिए एग्जाम सेंटर को चुनना होगा. सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम और थियोरेटिकल के लिए अलग-अलग सेंटर चुनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी को दोनों एग्जाम के लिए एक ही सेंटर चुनना होगा.

CBSE की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

सीबीएसई ने कहा है कि जिस शहर से छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहता है, उसका चुनाव सावधानी से किया जाना चाहिए क्योंकि स्कूल जब एक बार लिस्ट जमा कर देगा उसके बाद किसी भी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि स्कूल अपने स्कूल लॉग-इन अकाउंट से एग्जाम के बदले हुए सेंटर्स और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें