scorecardresearch

CBSE 10th and 12th Re-evaluation: 10वीं और 12वीं क्लास में कम नंबर आया है तो अंक बढ़ाने का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दे रहा दूसरा मौका, जानें स्टूडेंट्स को क्या करना होगा?

यदि 10वीं और 12वीं क्लास के किसी विद्यार्थी को लगता है कि उसने परीक्षा में अच्छे लिखे थे और उसके अंक कम आए हैं तो वह स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने, अंकों के सत्यापन और री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. 

Students (File Photo: PTI) Students (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • 12वीं के स्टूडेंट्स 21 मई से स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाओं के लिए कर सकते हैं आवेदन 

  • 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 27 मई से कर सकते हैं आवेदन 

यदि किसी स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम में कम नंबर आए हैं तो वे उदास न हों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ऐसे छात्र-छात्राओं को अंक बढ़ाने का दूसरा मौका दे रहा है. सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी (Photo Copy) लेने, अंकों का सत्यापन (Verification of Marks) और पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) को लेकर शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है. 

यदि किसी विद्यार्थी को लगता है कि उसने परीक्षा में अच्छे लिखे थे और उसके अंक कम आए हैं तो वह स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने, अंकों के सत्यापन और री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए स्टूडेंट को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

इस साल इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए हैं पास 
आपको मालूम हो कि सीबीएसई ने इस साल 12वीं और 10वीं कक्षा का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी किया था. इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम में 95 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. कक्षा 10वीं में पास प्रतिशत 93.66 और 12वीं में पास प्रतिशत 88.39 रहा है. इस साल 10वीं क्लास में 1.41 लाख और 12वीं क्लास में 1.29 लाख से अधिक विद्यार्थियों का कंपार्टमेंट आया है. CBSE ने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन प्रोसेस में बदलाव किया है. इस साल स्टूडेंट्स पहले जंची हुई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे और दूसरे चरण में मार्क्स वैरिफिकेशन या रिचैकिंग या दोनों करा सकेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

12वीं क्लास के स्टूडेंट्स इस दिन से कर सकेंगे आवेदन 
1. 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स 21 मई से 27 मई 2025 तक स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हर विषय के लिए 700 रुपए शुल्क देना होगा. 
2. 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स 28 मई से 3 जून 2025 तक अंकों के सत्यापन यानी मार्क्स वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन यानी री-वैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
3. 12वीं क्लास के विद्यार्थी को मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए हर विषय 500 रुपए शुल्क देना होगा. री-वैल्यूएशन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क देना होगा. थ्योरी पार्ट में ही री-वैल्यूएशन की अनुमति होगी.

10वीं के स्टूडेंट्स इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
1. 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मई से लेकर 2 जून 2025 तक कर सकते हैं. हर विषय के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा.  
2. 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स 3 जून से 7 जून 2025 तक मार्क्स वेरिफिकेशन और री-वैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
3. मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए हर विषय के लिए 500 रुपए देने होंगे. री-वैल्यूएशन यानी पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क देना होगा. 

आंसरशीट रीचेकिंग और री-वैल्यूएशन के लिए कैसे करें आवेदन 
1. सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए Re-evaluation/Verification of Marks पर क्लिक करें.
3. ऐसा करने के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको रोल नंबर, स्कूल कोड आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के बाद मिले डिटेल्स से पोर्टल में लॉगिन करें.
5. फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और आवेदन शुल्क को जमा करना होगा.
6. इसके बाद फॉर्म सबमिट पर क्लिक कर दें.
7. इसके बाद पेज को डाउनलोड कर लें.
8. फिर भविष्य के लिए आवेदन व पेमेंट की कॉपी का प्रिंट निकाल अपने पास रख लें.