scorecardresearch

शुरू हुआ UGC NET 2022 का रजिस्ट्रेशन, 20 मई है आवेदन की आखिरी तारीख, जानें सभी जानकारी

UGC NET 2022 की अधिकारिक सूचना जारी की गई है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 20 मई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.

UGC Registration UGC Registration
हाइलाइट्स
  • शुरू हुआ UGC NET 2022 का रजिस्ट्रेशन

  • 20 मई 2022 है आवेदन की अंतिम तारीख

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2022 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार की परीक्षा में दिसंबर 2021 और जून 2022, दोनों परीक्षा को एक साथ लिया जा रहा है. उम्मीदवार UGC NET 2022 के लिए ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई है. 

ऐसे करें आवेदन

परीक्षा की तारीख अभी बताई नहीं गई है. पर परीक्षा दो सत्र में आयोजित होगी- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक. आवेदन शुल्क जनरल कौटेगरी के प्रतिभागियों के लिए ₹1,100, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल के लिए ₹550; और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, आदि उम्मीदवारों के लिए 275 रुपये है. 

आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर जाएं- https://examinationservices.nic.in/examsys22 
इस लिंक पर चेक करें आवेदन की अधिसूचना-https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s301eee509ee2f68dc6014898c309e86bf/uploads/2022/04/2022043067.pdf

आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2022 है.