scorecardresearch

UGC NET December 2025: यूजीसी नेट का एग्जाम देने वाले ध्यान दें! परीक्षा की तिथियों का हो गया है ऐलान, जानें किस दिन होगा Exam, फटाफट ऐसे भर दें फॉर्म

UGC NET Exam December 2025: NTA ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.ac.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.

UGC NET Exam (Symbolic Photo) UGC NET Exam (Symbolic Photo)

UGC NET Exam Schedule: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार यूजीसी नेट 2025 एग्जाम 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच लिया जाएगा. परीक्षा देशभर में स्थित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट 2025 के लिए 7 नवंबर 2025 रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

पंजीकरण या शुल्क भुगतान में किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं, या सहायता के लिए ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एनटीए और यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

आवेदन शुल्क
1. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1150 रुपए है.
2. सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है. 
3. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग और तृतीय लिंग श्रेणी के उम्मीदवारों को 325 रुपए का शुल्क देना होगा. 
4. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ही स्वीकार्य है.
5. आवेदन करने और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 है. आवेदन में सुधार की समय सीमा 10 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक निर्धारित है. 

इतने दिन पहले आएगी शहर सूचना पर्ची
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बताया है कि शहर सूचना पर्ची यूजीसी नेट परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.ac.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.

क्यों ली जाती है यह परीक्षा
यूजीसी-नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पदों और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. यह पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश और विभिन्न मंत्रालयों से फेलोशिप के लिए भी एक योग्यता परीक्षा है.

क्या है एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा तीन घंटे की होती है. इसमें दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल चॉइस प्रश्न होते हैं. प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है. पहला पेपर एप्टीट्यूड, रिजनिंग, जीके आदि जैसे सवालों का होता है. इसमें कुल 50 सवाल आते हैं और पेपर 100 अंकों का होता है. पेपर दो की बात करें तो यह विषय आधारित पेपर होता है. इसमें 100 सवाल पूछे जाते हैं. यह पेपर कुल 200 अंकों का होता है. नेट परीक्षा में प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों में होते हैं. नेट परीक्षा में हर सवाल के सही उत्तर लिखने पर दो अंक मिलेंगे. गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. इसके अलावा अनुत्तरित प्रश्नों यानी जिसका जवाब नहीं दिया गया है, उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है.

ऐसे कर सकते हैं यूजीसी नेट के लिए आवेदन 
1. सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
2.  होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा सूचना के लिंक पर क्लिक करें.
3. यदि पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो नया पंजीकरण पर क्लिक करें.
4. यदि पहले से पंजीकृत हैं तो लॉगिन पर क्लिक करें.
5. आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.
6. भविष्य के संदर्भ के लिए पेज को डाउनलोड और प्रिंट करें.