scorecardresearch

UGC NET phase 3- एनटीए ने जारी किए यूजीसी नेट फेज 3 के लिए एडमिट कार्ड, कल होगी परीक्षा

23 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा 14 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, आप वहां से उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC Net Exam (Representative Image) UGC Net Exam (Representative Image)
हाइलाइट्स
  • 23 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

  • एडमिट कार्ड हुए जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट चरण 3 (UGC NET phase 3) की परीक्षा 23 सितंबर को होनी है. ऐसे ने एनटीए नें उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट फेज 3 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिए हैं. शुक्रवार को होने जा रही यह फेज 3 की परीक्षा 23 सितंबर, 2022 से शुरू होगी और 14 अक्टूबर, 2022 को तक खत्म हो जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • अब आपको होम पेज पर UGC NET admit card link नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें और आगे बढ़े.
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और  सिक्योरिटी पिन डालना पड़ेगा. यह सब जानकारी सबमिट करके आगे बढ़े.
  • अब आपको अपना एडमिट कार्ड  दिख जाएगा, वहां से उसे डाउनलोड कर लें.

कब तक चलेगी फेज 3 की परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट फेज 3 (UGC NET phase 3)की परीक्षा 23 सितंबर, 29 सितंबर, 30 सितंबर, 1 अक्टूबर , 8 अक्टूबर ,10 अक्टूबर, 11 अक्टूबर,12 अक्टूबर,13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर,2022 तक आयोजित की जाएगी.

बता दें, यूजीसी नेट की ये परीक्षा दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षाओं को इस साल मर्ज किया गया है. एनटीए  द्वारा आयोजित यूजीसी की परीक्षा  कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा यानी उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में टेस्ट देगें. यूजीसी नेट 2022 परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित की जाती है.