scorecardresearch

UP Board 10th 12th Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम देने जाने से पहले पढ़ लें ये 8 अहम नियम

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 16 फरवरी से शुरू हो रहे है जो क्रमश: 3 और 4 मार्च तक चलेगी. इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर परिषद की तरफ से जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है.

UP Board 10th 12th Exam 2023 UP Board 10th 12th Exam 2023
हाइलाइट्स
  • प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

  • छात्रों को ओएमआर शीट पर ओवर राइटिंग व कटिंग करने से बचना होगा.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आज, 16 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है जो 3 मार्च तक चलेगी. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक आयोजित किया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11 बजे तक और दूसरी की शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट आयोजित किया जाएगा. आज दसवीं और बारहवीं का पहला पेपर हिंदी है. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पहले जान लेना चाहिए. 

परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश

  1. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. इसके बिना किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलता. एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मोहर होनी चाहिए. 
  2. परीक्षा केंद्र पर किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, हेडफोन आदि ले जाना पूरी तरह से मना है. अगर परीक्षा के दौरान इनके साथ पकड़े जाते हैं, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी. 
  3. इस बार परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स जूते पहनकर एग्जाम दे सकेंगे. 
  4. परीक्षा में शामिल होने के लिए सेंटर पर स्टूडेंट्स को आधा घंटा पहले पहुंचना होगा. 
  5. परीक्षा के दौरान केंद्र में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश या फोटोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. 
  6. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 
  7. इस बार के यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में छात्रों को सिलाई वाली उत्तर पुस्तिका दी जाएगी. ये शुचिता एवं सुरक्षा के मद्देनजर किया जाएगा. 
  8. यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स को को मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट पर और डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों के उत्तर परंपरागत आंसर शीट दी जाएगी. छात्रों को ओएमआर शीट पर ओवर राइटिंग व कटिंग करने से बचना होगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको उस प्रश्न के अंक नहीं मिलेंगे. 

इतने छात्र हो रहे शामिल
इस बार यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि इंटरमीडिएट के 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार का यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा को प्रदेश के 75 जिलों में 8753 परीक्षा केंद्र होगा.