scorecardresearch

UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, 10वीं में प्रियांशी और 12वीं में शुभ बने टॉपर

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. 100 साल के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी रिजल्ट घोषित हुआ है. इतना ही नहीं, पिछले 30 साल में पहली बार कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और ना ही कोई पेपर कैंसिल हुआ है.

यूपी बोर्ड के 10वीं में प्रियांशी सोनी और 12वीं में शुभ छापरा ने टॉप किया है यूपी बोर्ड के 10वीं में प्रियांशी सोनी और 12वीं में शुभ छापरा ने टॉप किया है

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. 10वीं में 89.78 फीसदी और 12वीं में 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni) ने टॉप किया है, जबकि 12वीं में शुभ छापरा (Shubh Chapra) टॉपर बने हैं.

10वीं में प्रियांशी रहीं टॉपर-
सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं परीक्षा में टॉप किया है. प्रियांशी महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. उनको 98.33 फीसदी अंक मिले हैं. प्रियांशी को 600 में से 590 अंक हासिल हुए हैं.

12वीं में शुभ ने किया टॉप-
10वीं के साथ 12वीं के नतीजे भी घोषित किए गए हैं. 12वीं में शुभ छपरा ने बाजी मारी है. शुभ महोबा के चरखारी कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हैं. शुभ को 97.80 फीसदी अंक हासिल हुए है. उनको 500 में से 489 अंक मिले हैं.

यहां देखें रिजल्ट- क्लिक करें 

10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी-
10वीं की परीक्षा में टॉपर्स की लिस्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार टॉप 5 में 18 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. जिसमें से 11 लड़कियां हैं, जबकि 7 छात्रों को इसमें जगह मिली है. टॉप 3 में 6 स्टूडेंट्स को जगह मिली है. जिसमें से प्रियांशी सोनी, मिष्कट नूर और श्रेयशी सिंह ने टॉप 3 में जगह बनाई है. जबकि टॉप 3 में तीन लड़के कुशाग्र पांडेय, कृष्ण झा और अर्पित गंगवार शामिल हैं.

यहाँ चेक करें रिजल्ट

12वीं में टॉप 3 में कौन-
यूपी बोर्ड के 12वीं के नतीजे भी घोषित हुए हैं. इस बार टॉप 3 लड़के और लड़कियों की बराबर हिस्सेदारी है. शुभ छापरा ने टॉप किया है. उनको 489 अंक मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर दो छात्र हैं. इसमें सौरभ गंगवार और अनामिका शामिल हैं. सौरभ को 486 अंक मिले हैं, जबकि अनामिका को भी 500 में से 486 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर 3 छात्र रहे हैं. इसमें प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया शामिल हैं.

यहाँ चेक करें रिजल्ट

कब हुई थी परीक्षा-
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच हुई थी. उसके बाद 18 मार्च से कॉपी जांचने का काम शुरू हुआ था. पहली बार सिर्फ 14 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया था. प्रदेशभर में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. 
 

ये भी पढ़ें: