scorecardresearch

UP Board Exams 2024: नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड करेगा पहल...पहली बार कक्ष निरीक्षकों के लिए जारी होगा बार कोड वाला I-card

यूपी में हाइस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जायेगी. नकल रोकने के लिए इस बार कई कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 5 स्तरीय मॉनिटरिंग की जाएगी.

UP Board Exam UP Board Exam

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार कक्ष निरीक्षक ( invigilators) छात्रों को नकल नहीं करा पाएंगे. इसके लिए पहली बार यूपी सरकार कक्ष निरीक्षकों का विशेष आई कॉर्ड बना रही है. इसमें बार कोड के जरिए पहचान होगी. 22 फरवरी से शुरू हो रही हाई स्कूल और इंटरमीडीएट की परीक्षा को बिना नकल के संपन्न कराने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड ने न सिर्फ परीक्षार्थियों बल्कि कक्ष निरीक्षकों पर भी सख्ती करते हुए ये फैसला लिया है. इसके साथ ही पांच स्तर की मॉनिटरिंग भी की जाएगी जोकि पूरी तरह से फूलप्रूफ परीक्षा सुनिश्चित करेगी.

कक्ष निरीक्षकों का आई कॉर्ड बना है
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक होनी हैं. बिना नकल के परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए इस साल पहले से कहीं ज्यादा सख्ती होगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ यूपी पुलिस भी लगातार बैठकें करके व्यवस्था को सुनिश्चित कर रही है. मुख्य सचिव स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. बोर्ड के इतिहास में पहली बार कक्ष निरीक्षकों ( Invigilators) का परीक्षा के लिए परिचय पत्र ( I- card) बनाया गया है. परीक्षक की डिटेल्स को बार कोड( bar code) के माध्यम से जांचा जा सकेगा. शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने बताया कि 'पिछले वर्षों में इस बात को लेकर शिकायत मिलती रही थी कि फर्जी कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करते हैं. परीक्षा की शुचिता के लिए ये महत्वपूर्ण कदम है.' 

परीक्षा केंद्रों में की जाएगी मॉनिटरिंग 
इस बार एक नयी पहल केंद्र व्यवस्थापकों को लेकर भी की गयी है. केंद्र व्यवस्थापकों की ट्रेनिंग करवाई गयी है. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 5 स्तरीय मॉनिटरिंग (five layered monitoring )भी की जाएगी. लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी तो वहीं लखनऊ में एक अन्य जगह भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. जिलों में भी मॉनिटरिंग होगी. वहीं 5 प्रदेश में क्षेत्रीय केंद्रों (regional centres ) से भी मॉनिटरिंग होगी. इस बार प्रदेश में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों की निगरानी की जाएगी.
 
बोर्ड परीक्षा में पिछली बार की तरह इस बार भी प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा. इसके तहत प्रश्न पत्र ( question papers) को जहां स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा. वहां अंदर भी कैमरा लगाया जाएगा जिससे किसी भी गड़बड़ी को रोका जा सके. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लगातार यूपी पुलिस के साथ बैठकें कर सुरक्षा इंतजाम को लेकर तैयारी की है. एलआईयू भी परीक्षा पर नजर रखेगी. STF नकल माफियाओं पर नजर रखेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने बताया कि पिछली बार नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न हुई थी. ये बोर्ड के लिए भी उपलब्धि है इसलिए इस बार चुनौती बड़ी है. हम इसके लिए तैयार हैं.' 

सम्बंधित ख़बरें

55 लाख 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन 
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश परीक्षा कराने वाला सबसे बड़ा बोर्ड है. इस बार 55 लाख 25 हजार 290 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 29,47,325 छात्र हैं जबकि इंटरमीडिएट में 25, 77, 965 छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है. पूरे यूपी में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.