scorecardresearch

UP Police Vacancy: 12वीं पास के लिए खुशखबरी! यूपी में निकली कांस्टेबल की 60244 वैकेंसी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी हर जानकारी

UP Police Constable Notification 2023: रिक्त पदों में 24102 पद अनारक्षित हैं. ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264, एससी के लिए 12650 और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. आवेदन भरने की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी.

UP Police Recruitment 2023 (file photo) UP Police Recruitment 2023 (file photo)
हाइलाइट्स
  • 16 जनवरी 2024 है आवेदन भरने की अंतिम तिथि 

  • भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है निर्धारित 

यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभाग में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अधिसूचना जारी कर दी गई है. यहां भर्ती से जुड़ी हर जानकारी आप पढ़ सकते हैं. 

27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
यूपी पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन भरने की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है. फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है. भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित है.

वैकेंसी डिटेल्स 
1. अनारक्षितः 24102 पद
2.  ईडब्ल्यूएस: 6024 पद
3. अन्य पिछड़ा वर्ग: 16264 पद
4. अनुसूचित जातिः 12650 पद
5. अनुसूचित जनजातिः 1204 पद
6. कुल खाली पदों की संख्या: 60244 

आयु में नहीं दी गई है कोई छूट 
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु में कोई छूट नहीं दी गई है जैसा कि लंबे समय से मांग की जा रही थी. आयु सीमा पुरुषों के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष है. महिलाओं के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष है. एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी. यानी ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो. ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो.

क्या चाहिए योग्यता
इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी गई है. यदि दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स बराबर आते हैं तो डोएक से ओ लेवल वाले अभ्यर्थियों, एनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस मिलेगा.

शारीरिक मानक
पुरुषों के लिए: सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो. एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो.

महिलाओं के लिए: सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए. एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेमी होनी चाहिए. वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो.

कैसे होगी भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. जोकि कुल 300 अंकों की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. कुल 2 घंटे का पेपर होगा. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता एवं मानसिक अभिरुचि, बुध्दिबल एवं तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 150 प्रश्न पेपर में पूछे जाएंगे. साथ में गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फिजिकल टेस्ट के बाद चयन किया जाएगा. 

पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की लगानी होगी दौड़
दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होगा. यदि इसमें कुछ नहीं है तो फिर मेरिट में उन्हें ऊपर रखा जाएगा जिनकी आयु अधिक होगी. लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी.

इन 8 शहरों में होंगे फिजिकल टेस्ट
भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में कंपनियों को नियम कानून भी से भी अवगत करा दिया है. इससे पहले जानकारी दी गई थी कि लिखित परीक्षा कराने के बाद फिजिकल टेस्ट जिन 8 शहरों में होंगे उसमें प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी शामिल है.

केवल यूपी के मूल निवासी को आरक्षण
आरक्षण केवल यूपी के मूल निवासी को मिलेगा. यदि परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में या एक से अधिक तारीखों पर आयोजित होती है तो मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे. रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी. इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा. कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं होगी.