scorecardresearch

UPSC CSE Result: ये हैं पिछले 10 साल के यूपीएससी टॉपर! जानिए कहां-कहां है इनकी तैनाती

जल्द ही UPSC CSE Result 2023 जारी हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं पिछले 10 साल के UPSC CSE Toppers के बारे में और जानिए कि ये सभी अफसर कहां-कहां नियुक्त हैं.

UPSC Civil Services Result 2023 to be declared soon (Image: PTI) UPSC Civil Services Result 2023 to be declared soon (Image: PTI)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा. छात्र upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं पिछले कुछ सालों के USPC टॉपर्स और उनके कैडर के बारे में. 

UPSC CSE 2022
साल 2022 में तीन महिला टॉपर्स थीं. 2022 की टॉपर इशिता किशोर ने 1094 अंक हासिल किए और वर्तमान में अपने गृह कैडर, उत्तर प्रदेश में नियुक्त हैं. अन्य दो उम्मीदवार, गरिमा लोहिया, जिन्होंने 1063 अंक प्राप्त किए, बिहार में प्रतिनियुक्त हैं और उमा हरथिन वर्तमान में तेलंगाना में हैं. उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2022 में 1060 अंक हासिल किए थे.

UPSC CSE 2021
2021 के नतीजों में भी सभी महिलाएं टॉपर रहीं, जिसमें श्रुति शर्मा को 1105 अंक, अंकिता अग्रवाल को 1050 अंक और गामिनी सिंगला को 1045 अंक मिले. शर्मा और सिंगला उत्तर प्रदेश में तैनात हैं जबकि अग्रवाल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं.

सम्बंधित ख़बरें

UPSC CSE 2020
फाइनल स्कोर 1072 के साथ अखिल भारतीय रैंक 1 हासिल करने वाले शुभम गुप्ता अपने गृह कैडर बिहार में तैनात हैं, जबकि अन्य दो टॉपर, जाग्रति अवस्थी और अंकिता जैन दोनों उत्तर प्रदेश में तैनात हैं. अवस्थी ने 1052 अंक प्राप्त किये जबकि जैन ने 1051 अंक हासिल किए. 

UPSC CSE 2019
हरियाणा के किसान परिवार में जन्मे और पले-बढ़े प्रदीप सिंह 1072 अंकों के साथ साल 2019 के टॉपर थे. उन्हें उनका होम कैडर आवंटित किया गया है. जतिन किशोर ने AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territory) को चुना और सीएसई में 1063 अंक हासिल किए, जबकि तीसरी टॉपर प्रतिभा शर्मा ने अपने अंतिम परिणामों में 1062 अंक हासिल किए और राजस्थान में प्रतिनियुक्त हैं.

UPSC CSE 2018
डेटा साइंटिस्ट कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और साल 2018 में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए. उन्होंने 1121 अंक हासिल किए और वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं. अक्षत जैन और जुनैद अहमद क्रमशः 1080 और 1077 अंक हासिल करने वाले अन्य दो टॉपर उम्मीदवार थे. जैन मध्य प्रदेश में तैनात हैं जबकि अहमद उत्तर प्रदेश में तैनात हैं.

UPSC CSE 2017
पांच असफल प्रयासों के बाद टॉप रैंक हासिल करते हुए अनुदीप दुरीशेट्टी (Anudeep Durishetty) ने साल 2017 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक 1126 हासिल किए. तेलंगाना के मूल निवासी अनुदीप को अपना होम कैडर मिला. इस समय ये हैदराबाद में कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. 1124 अंकों के साथ दूसरी रैंक पाने वाली अनु कुमारी बिहार में तैनात हैं. तीसरे टॉपर सचिन गुप्ता उत्तराखंड में तैनात हैं. उन्होंने सीएसई में 1122 अंक हासिल किए. 

UPSC CSE 2016
कर्नाटक में तैनात नंदिनी केआर ने 1120 अंक हासिल किए, जबकि दूसरे टॉपर अनमोल शेर सिंह बेदी ने भारतीय विदेश सेवा को चुना और निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन के लिए भारत के स्थायी मिशन के सदस्य थे. गोपालकृष्ण रोनाकिनी ने 1102 अंक हासिल किए और वह आंध्र प्रदेश में तैनात हैं.

UPSC CSE 2015
अपने पहले प्रयास में सीएसई को क्रैक करते हुए और वह भी सबसे ज्यादा स्कोर के साथ, राजस्थान में तैनात टीना डाबी ने 1063 अंक हासिल किया. दूसरे टॉपर अतहर आमिर ने 1018 अंक हासिल किए और वह कश्मीर के कुलगाम में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं. राजस्थान में तैनात तीसरे टॉपर जसमीत सिंह संधू ने भी अंतिम यूपीएससी परिणाम में 1014 अंक हासिल किए.

UPSC CSE 2014
स्पिन रिलेटेड डिसऑर्डर भी इरा सिंघल को साल 2014 की टॉपर और टॉप स्कोरर बनने से नहीं रोक सका. कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत सिंघल ने 1082 अंक हासिल किए और AGMUT कैडर को चुना. केरल में पोस्टेड, ऑल इंडिया सेकेंड रैंकर रेनू राज ने 1056 स्कोर किया और तीसरी टॉपर निधि गुप्ता ने 1025 स्कोर करके हरियाणा में पोस्टिंग ली.