Govt. Job Vacancy for girls
Govt. Job Vacancy for girls उत्तर प्रदेश में 12वीं पास लड़कियों को नौकरी पाने का मिल रहा है सुनहरा मौका. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने महिला हेल्थ वर्कर्स के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. UPSSSC ने 5272 खाली पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी लड़कियां या महिलाएं इन पदों के लिए योग्य हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं.
क्या है योग्यता
कुल पद- 5272
उम्र सीमा
आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की उम्र 18 से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणी में अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है. सभी के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए रखा गया है.
जरूरी तारीखें
आवेदन प्रक्रिया
1. UPSSSC ANM Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडीडेट को सबसे पहले UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2. इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल को भर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडीडेट अन्य डिटेल भरकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करेंगे.
4. अंत में, पेमेंट करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
क्या होगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के अनुसार सैलरी मिलेगी. उम्मीदवारों की कम से कम सैलरी 21700 रुपए प्रति माह और अधिकतम सैलरी 69100 रुपए प्रतिमाह होगी.
कैसे होगा सिलेक्शन
UPSSSC पहले लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. जल्दी ही लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी. PET 2023 स्कोर के आधार पर, कुल रिक्तियों से 15 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.