scorecardresearch

हायर स्टडी के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर, ऑस्ट्रेलिया की Deccan University भारत में खोलेगी कैंपस

न्यूज पथ पर आगे पब्लिक होर्डिंग पर हायर स्टडी के लिए विदेश जाने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. अब भारतीय छात्र अपने देश में ही विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस में पढ़ाई कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी को भारत में अपना इंटरनेशनल ब्रांच कैंपस खोलने की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही ये पहली विदेशी यूनिवर्सिटी है जो भारत में अपना कैंपस बनाएगी.

There is a good news for the students going abroad for higher studies on the public hoarding ahead on the news path. Now Indian students can study in the campus of foreign universities in their own country.