scorecardresearch

Kerala Schools Reopen: केरल में छुट्टियों के बाद स्कूलों में फिर से लौटी रौनक, छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

लंबी छुट्टियों के बाद स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है. केरल के कोच्चि में छुट्टी खत्म कर वापस स्कूल ज्वॉइन करने के मौके पर गर्मजोशी के साथ छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया. स्कूल के मेन गेट पर ढोल बजाकर स्टूडेंट्स का अभिवादन किया गया तो वहीं. दूसरी तरफ गीत-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को उत्साहित किया गया.

After the long holidays, the brightness has returned to the schools. On the occasion of joining the school after finishing the vacation in Kochi, Kerala, the students were warmly welcomed.