scorecardresearch

Teachers Revolutionize: कोटा में AI टीचर पढ़ रहे छात्रों का दिमाग, बदल रही पढ़ाई!

कोटा में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आ रही है. यहां एआई लैब और आरएमडी सेंटर में भविष्य के ऐसे शिक्षक तैयार हो रहे हैं जो केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं रहेंगे. ये एआई टीचर छात्रों के सोचने, समझने और सीखने के तरीकों को गहराई से समझते हैं. छात्रों की कमजोरियों और ताकत को तुरंत पहचान कर, ये शिक्षक उनकी क्षमता के आधार पर कस्टमाइज़्ड प्रैक्टिस शीट और स्टडी प्लान तैयार करते हैं. इसके बाद माइक्रो टेस्ट, स्मार्ट असाइनमेंट और वर्चुअल स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है. एक छात्र ने बताया कि ऐप पर टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद टेस्ट जनरेट होते हैं, और गलत हुए प्रश्न या कमजोर एरिया ऑटोमेटिकली आइडेंटिफाई हो जाते हैं. रोल नंबर और ओटीपी डालने पर उन्हीं कमजोर पॉइंट्स पर आधारित टेस्ट मिलते हैं. इस तकनीक से छात्र दिन या रात कभी भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. डेढ़ घंटे की क्लास को 15 मिनट की शॉर्ट क्लिप में बदलकर आसानी से रिवीजन किया जा सकता है. यह मॉडल राजस्थान और पूरे देश में शिक्षा की दिशा बदल सकता है, जिससे छात्र स्मार्ट, आत्मविश्वासी और परफॉरमेंस ओरिएंटेड बन रहे हैं.