scorecardresearch

दुनिया के लिए मिसाल बन गई आलिया. 10 साल की उम्र में लिख दी किताब

पुणे के एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल में पढ़ने वाली 10 साल की एक बच्ची अपने अद्भुत हुनर की वजह से आज पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन चुकी है. पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली आलिया ऋषि नाम की इस बच्ची ने वूमन एमपावरमेंट पर एक अद्भुत किताब लिख दी है. दरअसल लिखने पढ़ने का शौक आलिया को अपने परिवार से मिला है.

A 10-year-old girl studying in Pune's MIT Vishwashanti Gurukul School has become an example for the whole world due to her amazing skills. This girl named Aliya Rishi, studying in fifth class, has written a wonderful book on Women Empowerment. Actually, Alia has got the hobby of reading and writing from her family.