scorecardresearch

मुंबई में 'Books on Wheels' के नाम से अनोखी शुरुआत, पुरानी बुक्स के बदले मुफ्त में ले जाएं किताबें

स्कूलों की महंगी फीस और महंगी किताबो का बोझ कई पैरेंट्स के लिए मुसीबत बन जाता है. इसी को देखते हुए मुंबई के अशोक कुर्मी नाम के शख्स ने ये अनोखी पहल की है. उन्होंने मुंबई के चुना भट्टी इलाक़े के लिए 'बुक्स ऑन व्हील्स' की शुरुआत की है. जिसमें कोई भी मुफ्त में किताबें ले सकता है, लेकिन उनको दूसरों की मदद के लिए अपनी पुरानी किताबें देनी होंगी. इससे उन बच्चों को मदद मिलेगी, जिन्हें कम संसाधनों की वजह से पढ़ाई करने में मुश्किल आती है. यानी इस अभियान के तहत उन बच्चों और उन लोगों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है जो नई किताबें नहीं खरीद सकते हैं.

Expensive school fees and the burden of expensive books become a problem for many parents. In view of this, a person named Ashok Kurmi from Mumbai has taken this unique initiative. He has started 'Books on Wheels' for Chuna Bhatti area of Mumbai. In which anyone can take books for free, but they have to give their old books to help others. This will help those children who find it difficult to study due to less resources. That is, under this campaign, efforts are being made to help those children and those people who cannot buy new books.