scorecardresearch

Bihar Board 10th Result: टॉप करने के बाद रामायणी राय का पहला रिएक्शन क्या रहा, देखें

बिहार बोर्ड ने कल 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा परिणाम में लड़कियों का दबदबा दिखा. बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली छात्रा रामायणी राय ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. पटेल इंटर स्कूल दाउदनगर की छात्रा रामायणी राय ने परीक्षा में 487 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद रामायणी के स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है. रामायणी को बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने की उम्मीद तो थी लेकिन वो टॉप कर जाएंगी, इसकी कल्पना नहीं की थी. टॉप करने के बाद देखें क्या बोलीं रामायणी.

Bihar Board declared class 10th results on March 31. Ramayani Roy from Aurangabad district has topped the exam. She obtained 487 marks out of total 500. See what she said after results were declared.