सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं; लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी और उन छात्रों को संदेश दिया जिनके अंक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे, "एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती।" नोएडा के उत्तीर्ण छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर की और भविष्य की योजनाओं पर भी बात की।