scorecardresearch

CBSE Results: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, लेकिन घोषित नहीं की टॉपर्स की लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. लेकिन इस बार के नतीजों में सीबीएसई ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की. यही नहीं, बोर्ड ने ये भी कहा कि इस बार किसी भी बच्चे को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पोजीशन नहीं दी जाएगी. सीबीएसई बोर्ड ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि बच्चों में प्रतियोगी दबाव कम हो, उनके दिलोदिमाग में रिजल्ट को लेकर कोई गलत भावना ना आए. हालांकि बोर्ड की तरफ से ऐसे 0.1% छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

The CBSE board on Friday declared the examination results of class 10th and class 12th students. But this time CBSE did not release the list of toppers in the results. Not only this, the board also said that this time no child will be given first, second and third position. The CBSE board has taken this step so that the competitive pressure in the children is reduced, so that there is no wrong feeling in their heart and mind regarding the result. However, merit certificates will be given by the board to 0.1% students who have secured the highest marks.