छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के हनौदा गांव के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा सिंह ने गणित जैसे अमूर्त विषय को बच्चों के लिए सरल और रोचक बनाया है। उन्होंने स्कूल में गणित पार्क और गणित लैब तैयार किया है, जहाँ बच्चे खेल-खेल में गणित के सूत्र और अवधारणाएं सीखते हैं। बेलन जैसी आकृतियों को मूर्त रूप में देखकर बच्चे आसानी से समझते हैं। लूडो, सांप सीढ़ी और शतरंज जैसे खेलों का उपयोग कर गणित के कठिन सवालों को चुटकियों में हल करने की ट्रिक्स सिखाई जाती हैं।